कटनी

अन्नदाता पर कुदरती आफत, बारिश से लहलहा रही थी फसल, अब भूरा माहू कीट चट कर रही खेत

Brown aphid disease in paddy crop

कटनीOct 10, 2024 / 08:13 pm

balmeek pandey

Brown aphid disease in paddy crop

धान की फसलों पर लग रहा भयंकर रोग, किसान परेशान, कृषि विभाग व प्रशासन नहीं दे रहा गंभीरता से ध्यान
जिले के किसानों को सता रही फसल के नुकसान होने की बड़ी चिंता, कई गांवों में फैला है रोग

कटनी. इस साल समय-समय पर हुई बेहतर बारिश के चलते किसानों के खेत फसलों से लहलहा रहे हैं। सबसे ज्यादा धान की फसल उपयुक्त आई थी। लेकिन एक पखवाड़े से जिले के दर्जनों गांवों में किसानों के ऊपर आफत आ बनी है। कुदरती कहर के कारण समस्या गंभीर होती जा रही है। धान की फसल पर भूरा माहू कीट का प्रकोप देखा जा रहा है, जिससे हर दिन खेत के खेत सूख जा रहे हैं। कीट का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, शीघ्र यदि प्रकोप नहीं रुका तो किसानों की कमर टूट जाएगी। हैरानी की बात तो यह है कि जिले के कई गांवों में यह समस्या है, लेकिन कृषि विभाग सिर्फ एडवायजरी जारी कर कर्तव्य की इतिश्री समझ बैठा है। मैदानी स्तर पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा।
भूरा माहू कीट का प्रकोपबरही नगर सहित तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में फैला है। धान की फसलों पर रोग लगने से फसल पूरी तरह से चौपट हो रही है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। फसल बर्बाद होने से किसान चिंतित व परेशान है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। बरही के छिंदिया टोला निवासी किसान मुन्ना गोड, पाली बर्मन, धनेश बर्मन, रामजी केवट, रमेश बर्मन, विष्णु साहू ने बताया कि धान के फसलों पर रोग लगा है जिसके कारण धीरे-धीरे पूरी तरह से फसल चौपट होते जा रही है किसानों का कहना है कि लाखों रुपए की लागत लगाकर धान की फसल तैयार किए हैं रोग के कारण फसल नष्ट होते जा रही है जिससे किसान परेशान है वहीं किसानों कि समस्या को लेकर कोई ध्यान नही दे रहा है।
पिपरिया सहलावन क्षेत्र में समस्या
इस वर्ष अच्छी बारिश से जहां धान की फसलें खेतों में लहलहाती हुई देखने मिल रही है। किसान इससे अच्छी उपज का आस में हैं। दूसरी तरफ फसलों में रोग लगने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस प्रकार की कीट-ब्याधि के प्रकोप से खेत में खड़ी धान की फसल सूखकर पीली पडकऱ पैरा बन जा रही है। ढीमरखेड़ा क्षेत्र के के भटगवांहार निवासी किसान बहादुर सिंह, देवीसिंह, लल्लू सिंह, विजय, रतन काछी सहित अन्य ने बताया कि वर्तमान समय में यह रोग उनकी धान की फसल में लगने से खेत में खड़ी फसल पीली पडकऱ बिना दाने के सूखकर पैरा बनती जा रही है, जिसे रोकने व उपाय बताने कृषि विभाग के द्वारा अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा।
सूचना पर पहुंचे अधिकारी
इस संबंध में कृषि विस्तार अधिकारी ढीमरखेड़ा विकास पाटीदार को जब लगी तो वे बुधवार सुबह ही कृषि मित्र शिवकुमार मौर्य को लेकर संबंधित किसानों के खेतों में जाकर फसल का निरीक्षण करते हुए बताया गया कि जिले में गर्म तापमान व उच्च आदृता के कारण भूरामाहू कीट के प्रकोप से धान की फसल में रोग लग रहा है। किसानों को आवश्यक उपाय अपनाने सलाह दी जा रही है।
यह तेजी से फैल रहा रोग
जिले में गर्म तापमान एवं उच्च आद्रता के कारण भूरा माहू कीट का प्रकोप बढ़ रहा है। धान की फसल में प्रकोप के लिए यह मौसम घातक होता है। वर्तमान में धान फसल जो कि बाली की अवस्था में है, धान फसल में बदलते मौसम के कारण जिले में भूरा माहू का प्रकोप देखा जा रहा है। इस संबंध में किसानों को सलाह है कि वह अपनी फसल का सतत देखभाल करते रहने कहा जा रहा है। पत्तियों का अधिक मात्रा में पीला पडऩा, भूरा होना, सूखना जो किनारों से शुरू होता है, इसका प्रकोप खेत में चकतो के रूप में दिखाई देना, जमीन के पास तनों में भूरे रंग का माहू दिखाई देने पर अपनी धान फसल में माहू नियंत्रण के लिए रासायनिक दवाओं का प्रयोग करने, दवा को पौधे के नीचे तक पहुंचाना आवश्यक है। धान की लंबाई अधिक होने पर पानी का भराव आवश्य करें जिससे माहू कुछ उपर की ओर आएगी। एक एकड में 150 से 200 लीटर पानी या 10 से 12 स्प्रेयर पंप (15 लीटर) के मान से छिडकांव करें।
Brown aphid disease in paddy crop
इस दवा के उपयोग की दी जा रही सलाह
कृषि विभाग द्वारा किसानों को फसल बचाने के लिए दवा छिडक़ाव करने की सलाह दी जा रही है। पायमेट्रोजिन 50 प्रतिशत डब्लूजी 300 ग्राम प्रति हेक्टेयर या थायोमेथेक्जाम 25 प्रतिशत डब्लूजी 100-120 ग्राम प्रति हेक्टेयर या इमीडाक्लोरोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल 150-200 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर या फिप्रोनिल 3 प्रतिशत ब्यूप्रोफेजिन 22 प्रतिशत 500 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर या ब्यूप्रोफेजिन 15 प्रतिशत एसीफेट 35 प्रतिशत 50 ग्राम प्रति हेक्टेयर छिडक़ाव करने की सलाह दी जा रही है।
फर्जी व्यक्ति को भूमि स्वामी बता जाली दस्तावेज लगाकर करा ली लाखों रुपए के जमीन की रजिस्ट्री

कर्ज में दबे किसानों को सता रही चिंता
हर वर्ष किसान कड़ी मेहनत कर फसल को उगता है और वह बाजार से कर्ज लेकर खेती करता है। 6 माह बाद फसल बेचकर कर्ज चुकाने की आस मे रहता है, लेकिन कुदरत की मार से किसानों की फसलों में रोग लग गया है जिससे उनकी चिंता बढ गई है। धान की फसल धीरे-धीरे पूरी तरह से नष्ट होते जा रही है अब किसानों को चिंता सता रही कि आखिर लागत मूल्य कैसे वसूल होगी बाजार से लिए कर्ज कैसे चुकेगा।
वर्जन
इन दिनों धान की फसल में प्रतिकूल मौसम के कारण भूरा माहू रोग लग रहा है। इससे धान का पौधा खराब हो रहा है। किसानों को दवा का उपयोग करने सलाह दी गई है। एडवायजरी जारी की गई है। क्षेत्रीय अधिकारियों को भी निरीक्षण कर किसानों को समसमायिक सलाह देने कहा गया है।
मनीष मिश्रा, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास।

Hindi News / Katni / अन्नदाता पर कुदरती आफत, बारिश से लहलहा रही थी फसल, अब भूरा माहू कीट चट कर रही खेत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.