कटनी

PM गरीब कल्याण योजना : BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया राशन वितरण, पीएम आवास के पास किया नए थाने का लोकार्पण

बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों में राशन वितरण करने पहुंचे। साथ ही, एन.के.जे थाने के नए भवन का लोकार्पण भी किया।

कटनीAug 07, 2021 / 10:32 pm

Faiz

PM गरीब कल्याण योजना : BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया राशन वितरण, पीएम आवास के पास किया नए थाने का लोकार्पण

कटनी। मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शनिवार को कटनी जिले के दौरे पर थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों में राशन वितरण किया। साथ ही, एन.के.जे थाने के नए भवन का लोकार्पण किया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- दलदल बना सिविल अस्पताल : नाले की कीचड़ से गुजरते हुए पोस्टमार्टम के लिये ले जाया जाता है शव

 

देखें खबर से संबंधि वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x838a2a

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया थाने का लोकार्पण

बता दें कि, शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण किया गया है। इसके समीप 85 लाख रुपए की लागत से एन.के.जे थाने के नए भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.ड शर्मा ने किया। खजुराहो सांसद बीडी शर्मा के मुख्य आतिथि के तौर पर यहां शामिल हुए। साथ ही उन्होंने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- बाढ़ से हाहाकार : कमर तक भरे पानी में निकली शव यात्रा, ऐसे किया गया अंतिम संस्कार


थाना परिसर में किया पौधारोपण

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ आयोजन में शामिल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल, विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय, आईजी भगवत सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित सभी थानों के प्रभारी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पीतांबर टोपनानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Katni / PM गरीब कल्याण योजना : BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया राशन वितरण, पीएम आवास के पास किया नए थाने का लोकार्पण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.