कटनी

बड़ी पहल: 53 करोड़ से बनेगा बैराज, बुझाई जाएगी शहवासियों की प्यास

Drinking water scheme made nagar nigam katni

कटनीAug 03, 2024 / 05:45 pm

balmeek pandey

Drinking water scheme made with 53 crores

7 बनेंगे ओवरहेड टैंक
जानकारी के अनुसार इस योजना में 7 ओवरहेड टैंक बनवाए जाएंगे। इस योजना के तहत जिला लेवर रिव्यू मॉनीटरिंग कमेटी की मुहर लग गई है। फाइल को स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा गया है। मुहर लगते ही बड़ी सौगात होगी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा वर्तमान में 23 से 24 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है, जो नाकाफी है। शहर के अनुसार कम से कमर 35 से 40 एमएलडी पानी की आवश्यकता है। उसकी व्यवस्था करने के लिए नगर निगम ने यह योजना बनाई है।
वर्जन
पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए 53 करोड़ रुपए की नई योजना बनी है। कटनी नदी में कटायेघाट के आगे एक और स्टॉपडेम बनाकर पानी फिल्टर करते हुए सप्लाई की जाएगी। जिला स्तरीय कमेटी से अनुमति मिल चुकी है। फाइनल स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजी गई है।
सुधीर मिश्रा, कार्यपालन यंत्री नगर निगम।

संबंधित विषय:

Hindi News / Katni / बड़ी पहल: 53 करोड़ से बनेगा बैराज, बुझाई जाएगी शहवासियों की प्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.