कटनी

घर में घुस आया खूंखार भालू, घरवालों ने कमरे में किया बंद, देखें वीडियो

– गांव में भालू घुसने से ग्रामीणों में दहशत- बहोरीबंद के ग्राम बासन में घुसा भालू- नारायण पटेल के घर में घुसा है भालू- वन विभाग के अमले ने किया भालू का रेस्क्यू

कटनीJun 21, 2023 / 06:27 pm

Faiz

घर में घुस आया खूंखार भालू, घरवालों ने कमरे में किया बंद, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले बहोरीबंद वन इलाके के बासन गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां जंगल से भटककर एक भालू गांव के एक ग्रामीण के घर में जा घुसा। क्षेत्र में विशाल भालू की सक्रीयता की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बासन गांव के लोगों का हुजूम ग्रामीण नारायण पटेल के घर के आसपास आ खड़े हुए। यहां लोग ये पुष्टि करने आए थे, कि क्या हकीकत में ग्रामीण के घर में भालू घुसा हुआ है ? लेकिन, कुछ ही देर में भालू की मौजूदगी का सभी को पता चल गया।

कई लोगों के मोबाइल कैमरों में भालू की सक्रीयता कैद भी हुई। उसके बाद वन अमले को सूचना दी गई। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि, सूचना दिए जाने के काफी देर बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि, वन अमले की देरी से आने की इस लापरवाही को खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता था। हालांकि, मौके पर पहुंची टीम ने तत्काल ही निरीक्षण कर भालू का रेस्क्यू शुरु कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- दर्दनाक : 2 मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, तीनों की मौत


गांव में भालू की मौजूदगी से मचा हड़कंप

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lxlkv

मिली जानकारी के अनुसार, बहोरीबंद वन परिक्षेत्र बासन गांव में सुबह जंगल से भटक कर एक भालू एक घर की छत में चढ़ गया। गांव वालों की आवाज सुनकर वो नीचे कूदा और नारायण पटेल के घर में भूसे के कमरे जा घुसा। गांव के अंदर भालू के घुसते ही हड़कंप मच गया। लोगों ने किसी तरह से नारायण पटेल के जिस कमरे में भालू घुस गया था, उसका दरवाजा बंद किया गया, साथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दी।

 

यह भी पढ़ें- कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को सड़क पर डंडे से पीटा, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


जबलपुर से आई रेस्क्यू टीम ने किया भालू क रेस्क्यू

इधर मौके पर रेंजर टीम समेत पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गईय़ वन विभाग की टीम ने भालू को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद जबलपुर से टीम बुलाई गई। जबलपुर से आई रेस्क्यू टीम ने भालू को बेहोश करके सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया।

Hindi News / Katni / घर में घुस आया खूंखार भालू, घरवालों ने कमरे में किया बंद, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.