जीआरपी ने दिखाई तत्परता
सूचना पर जीआरपी टीआइ डीपी चड़ार स्टॉफ के साथ ट्रेन को अटेंड किया और वृद्धा को उतारकर जीआरपी थाना लेकर पहुंचे। यहां पर नाश्ता-चाय कराया। बेटे से पता पूछा, लेकिन वह ठीक से पता नहीं बता पा रही थी। काफी देर बाद उसने बेटे का नाम रवि कोल संजय नगर के पास रहना बताया। टीआइ उसे कार में लेकर बेटे के घर पहुंचे और मां को बेटे के सुर्पुद किया। वृद्धा को अच्छे से रखने कहा और हरसंभव मदद का आश्वास दिया।