कटनी

टिकट पूछते ही टीसी पर भडक़ा यात्रा यात्री, की मारपीट

Assault on TC

कटनीJan 13, 2025 / 09:35 pm

balmeek pandey

Assault on TC

कटनी जंक्शन में बवाल, जीआरपी में आपसी सुलह में निपटा मामला

कटनी. मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन में रविवार सुबह टीसी द्वारा यात्री से टिकट पूछने पर विवाद हो गया। यात्री और टीसी के बीच में जमकर झड़प हो गई और यात्री ने टीसी से मारपीट कर दी। इस दौरान टीसी स्टॉफ ने भी यात्री युवक की धुनाई कर दी। मामला जीआरपी पहुंचा, लेकिन यहां पर आपसी सुलह के बाद मामले को रफादफा कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मो. मुर्सीद पिता अफजल (22) निवासी ग्राम खैरहा जिला शहडोल मुंबई में कार चलाता है। मो मुर्सीद मुंबई से गांव आने के लिए पवन एक्सप्रेस से कटनी पहुंचे, कटनी में सुबह 4 बजे पहुंचने के बाद बुढ़ार-शहडोल जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। स्टेशन के बाहर नाश्ता करके प्लेटफॉर्म में टहल रहा था।
टिकट पूछते ही बहाल
मो मुर्सीद ने जीआरपी को गुमराह करते हुए बताया कि वह नाश्ता करने के बाद प्लेटफॉर्म क्रमांक-2 के सतना एंड वाले गेट से जाकर टिकट काउंटर की तलाश कर रहा था। इसी दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक-2 में तैनात टीसी स्टॉफ अभिषेक परिहार ने मो मुर्सीद से टिकट पूछी। इस दौरान युवक ने कहा कि वह मुंबई से आया है शहडोल जाने के लिए टिकट कटाने वाला है। जब टीसी ने मुंबई की टिकट पूछी तो कह दिया कि वह कहीं गिर गई है। इसपर टीसी ने बिना टिकट पाते हुए जुर्माने की कार्रवाई शुरू की।
प्रभारी मंत्री की दो टूक: जमीन स्तर पर बेहतर कार्य करें अधिकारी

युवक करने लगा झड़प
जैसे ही टीसी ने जुर्माने की कार्रवाई शुरू की तो मुर्सीद ड्रामा करने लगा। लोकेशन देखने के लिए जैसे ही टीसी ने उसका मोबाइल लिया तो टीसी से उलझ पड़ा और कॉलर पकड़ ली। इसके बाद पकडकऱ पटक दिया। जब अन्य टीसी स्टॉफ की युवक पर नजर पड़ी तो उन्होंने उसे दबोच लिया और उसकी भी धुनाई कर दी। मामला जीआरपी थाने पहुंचे। सुबह से लेकर दोपहर तक दोनों पक्ष से शिकवा-शिकायत का क्रम चलता रहा, लेकिन एफआइआर नहीं हुई। समझौते के बाद मामले में राजीनामा हो गया है।
वर्जन
पहले युवक ने टीसी पर मारपीट का आरोप लगाया। जब टीसी व स्टॉफ से पूछताछ की गई तो युवक द्वारा भी मारपीट करने की बात सामने आई। युवक के पास टिकट भी नहीं था, जिस पर कार्रवाई हुई है। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, उन्होंने आपस में समझौता कर लिया है।
एमपी कश्यप, थाना प्रभारी जीआरपी।

Hindi News / Katni / टिकट पूछते ही टीसी पर भडक़ा यात्रा यात्री, की मारपीट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.