कटनी

आंगनबाड़ी भवन के छत का प्लास्टर गिरा, 4 बच्चे चोटिल

ग्रामीणों ने कहा हादसे के बाद सरकारी भवन निर्माण में गुणवत्ता की खुली पोल.

कटनीFeb 18, 2022 / 04:59 pm

raghavendra chaturvedi

बाकल में आंगनबाड़ी भवन के छत का प्लास्टर गिरने से चार बच्चे चोटिल हो गए.

कटनी. बाकल में आंगनबाड़ी भवन के छत का प्लास्टर गिरने से चार बच्चे चोटिल हो गए। बच्चों को फौरन बालक स्थित अस्पताल ले जाकर मरहम पट्टी करवाई गई। एक बच्चे के पैर में ज्यादा चोट के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद रैफर किया गया। अभिभावकों ने बताया कि गनीमत यह रही कि प्लास्टर जिस स्थान पर गिरा बच्चे वहां से दूर बैठे थे। सिर पर प्लास्टर गिरने से गंभीर हादसा हो सकता था।

हादसे में रचना (6), रंजीता (7), रितिक (4) व अंशिका (5) को चोटें आई। ग्रामीणों ने बताया कि यहां आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के बाद से ही गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं। बाकल में आंगनबाड़ी भवन क्रमांक 4 का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा 2007 में करवाया गया था। निर्माण के बाद से ही भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे थे। कई वर्षों तक महिला एवं बाल विकास विभाग ने भवन को हैंडओवर नहीं लिया था।

बहोरीबंद के परियोजना अधिकारी 5 साल पहले ही भवन को हैंडओवर लिया गया था। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए आंगनबाड़ी का संचालन सामुदायिक भवन में करवाएंगे। उन्होंने बताया कि बहोरीबंद में इलाज के बाद एक बच्चा भी खतरे से बाहर है।

Read also

धान खरीदी घोटाले में 6 मिलर पर एफआइआर, एक को क्लीनचिट, पूछने पर नान प्रबंधक ने उल्टे किया सवाल, कहां से मिला जांच प्रतिवेदन

8 करोड़ 31 लाख के धान घोटाले में 3 मिल सील करने के दस दिन बाद पहुंचे थे अधिकारी, नहीं मिली 2 करोड़ 28 लाख की धान

जमीन के अंदर जिंदगी की जद्दोजहद, 29 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन, 7 मजदूर सुरक्षित निकले, दो की मौत

Hindi News / Katni / आंगनबाड़ी भवन के छत का प्लास्टर गिरा, 4 बच्चे चोटिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.