कटनी

शराब माफियाओं की खैर नहीं : होली से पहले शुरु हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

– होली से पहले शराब माफियाओं पर एक्शन- शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई- कई इलाकों में पुलिस ने एक साथ चलाया अभियान- देवगांव, बिरुहली, हरदुआ, बूढ़ा, ललितपुर में हुई कार्रवाई

कटनीMar 05, 2023 / 03:51 pm

Faiz

शराब माफियाओं की खैर नहीं : होली से पहले शुरु हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

होली का त्योहार आने से पहले ही शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कंसते हुए माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले रीठी थाना इलाके के साथ साथ अन्य स्थानों पर अवैध शराब बनाने, विक्रय करने के साथ साथ परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इसी कड़ी में रीठी पुलिस ने देवगांव, बिरुहली, हरदुआ, बूढ़ा, ललितपुर में कार्रवाई की है।

यहां पर शराब बनाने के लिए कुप्पा, मटको और टीन के कंटेनर ओं में महुआ लहान सड़ रहा था, जिससे शराब बनाई जानी थी। व्यापक पैमाने पर होली में अवैध तरीके से बनी शराब को खपाने की तैयारी थी, जिस पर शराब माफियाओं के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। थाना प्रभारी पूजा मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई की गई है। इसके अलावा इस कार्रवाई में कई थानों का पुलिस बल भी मौजूद रहा।

 

यह भी पढ़ें- युवक की बेरहमी से पिटाई : बाइकों पर सवार होकर आए बदमाश, किया युवक का ये हाल, वीडियो वायरल


अवैध शराब के 05 प्रकरण दर्ज

https://youtu.be/77LbvZBdklk

मौजूदा समय में रीठी थाना इलाके के अंतर्गत ग्राम बूढ़ा, ललितपुर विरुहली, हरदुआ मदार टेकरी, पटेहरा, सुगमा, देवगांव कूड़ो मे लगातार पारधी जनजाति व्दारा अवैध हाथ भट्टी शराब की सूचना प्राप्त होने पर युवा पीढ़ी और आम जनता को नशे की बुरी लत से बचाने के लिए और आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा लगातार दूसरी बार कारर्वाई करते हुए रविवार की सुबह 6 बजे अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शालिनी परस्ते, डीएसपी अजाक रितेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में रीठी थाने की टीम ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की।

 

यह भी पढ़ें- अनोखी परंपरा : यहां बंदूक की गोली से जलाई जाती है होली, देखें वीडियो


छापामारी में 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा सभी टिकानों पर की गई छापामार कार्रवाई के दौरान 3200 लीटर लहान नष्ट किया गया, जबकि हजारों लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई। पांच आरोपियों के खिलाफ 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Hindi News / Katni / शराब माफियाओं की खैर नहीं : होली से पहले शुरु हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.