पढ़ें ये खास खबर- अनोखे वाहन पर सवार होकर आयोध्या जाएंगे बाबा, कहते हैं- -‘ये राम का रथ है’
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
पांच थाना पुलिस की संयुक्त छापामारी
एसपी के निर्देश पर पांच थानों की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान थाना स्लीमनाबाद प्रभारी अजय सिंह, थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अर्चना केवट, थाना प्रभारी बहोरीबंद रेखा प्रजापति, थाना प्रभारी उमरिया पान गणेश विश्वकर्मा और थाना बाकल के स्टाफ के साथ ग्राम नैगवा, ग्राम सिहुडी, ग्राम छपरा मे अवैध शराब बनाने वाले पर छापामारी की गई।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना के चलते बड़ा फैसला : टल गई कॉलेजों की अप्रैल में होने वाली परीक्षाएं, जानिये निर्देश
इनपर की गई कार्रवाई
आरोपी दारा लुनिया से 60 लीटर कच्ची शराब और आरोपी शांति बाई, अमर लुनिया, रामबहोरी, सावित्रीबाई, रानू सपेरा, सरस्वती बाई, संजो बाई से लगभग 60 लीटर कच्ची शराब कुल 120 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई। इसके अलावा, करीब 1500 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया है।