scriptहोली पर अवैध शराब के खिलाफ एक्शन, 5 थानों की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई | Action against illegal liquor on Holi | Patrika News
कटनी

होली पर अवैध शराब के खिलाफ एक्शन, 5 थानों की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन में अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई।

कटनीMar 28, 2021 / 03:19 pm

Faiz

news

होली पर अवैध शराब के खिलाफ एक्शन, 5 थानों की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सख्ती बरतने के फैसले पर आबकारी विभाग और पुलिस लगातार शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापामार कारर्वाई कर रही है। इसी तर्ज पर होली त्यौहार के दौरान अवैध शराब को लेकर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन में अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई।

 

पढ़ें ये खास खबर- अनोखे वाहन पर सवार होकर आयोध्या जाएंगे बाबा, कहते हैं- -‘ये राम का रथ है’

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x808nmi

पांच थाना पुलिस की संयुक्त छापामारी

एसपी के निर्देश पर पांच थानों की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान थाना स्लीमनाबाद प्रभारी अजय सिंह, थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अर्चना केवट, थाना प्रभारी बहोरीबंद रेखा प्रजापति, थाना प्रभारी उमरिया पान गणेश विश्वकर्मा और थाना बाकल के स्टाफ के साथ ग्राम नैगवा, ग्राम सिहुडी, ग्राम छपरा मे अवैध शराब बनाने वाले पर छापामारी की गई।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना के चलते बड़ा फैसला : टल गई कॉलेजों की अप्रैल में होने वाली परीक्षाएं, जानिये निर्देश


इनपर की गई कार्रवाई

आरोपी दारा लुनिया से 60 लीटर कच्ची शराब और आरोपी शांति बाई, अमर लुनिया, रामबहोरी, सावित्रीबाई, रानू सपेरा, सरस्वती बाई, संजो बाई से लगभग 60 लीटर कच्ची शराब कुल 120 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई। इसके अलावा, करीब 1500 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x808ncl

Hindi News / Katni / होली पर अवैध शराब के खिलाफ एक्शन, 5 थानों की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो