यह मामला कटनी के कुठला थाना इलाके का बताया जा रहा है। जहां सिमको लाइम स्टोन कंपनी के 55 वर्षीय मैनेजर के शव को चूने की भट्टी में फेंक दिया गया था। जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु की तो चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने जुर्म कबूला।
इसके बाद आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मैनेजर का अधजले शव भट्टी में फेंक दिया था। शव को जब्त कर पुलिस ने जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई थी। आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि जिसके चलते उन्होंने गुरुवार की रात को घुसकर चोरी करने की योजना बनाई। रात को एक बजे आशीष बाउंड्री कूदकर अंदर पहुंचा और मैनेजर के कमरे में घुस गया था। इसी बीच मैनेजर समनू की नींद खुल गई थी। तभी आरोपियों ने उसपर डंडे से हमला कर दिया।