स्पेशल असिस्टेंस फंड 21.82 करोड़ रुपए से संवरेगी मॉडल रोड
परिवार भी है लापता
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना की एक टीम दिललगी की तलाश के लिए उसके निवास स्थान ललितपुर बूढ़ा थाना रीठी क्षेत्र में दबिश दी। जब टीम वहां पर पहुंची तो पाया कि परिवार सहित महिला लापता है। उसके घर पर ताला डला हुआ है। आसपड़ोस के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनको कोई जानकारी नहीं है।
वर्जन
जिला अस्पताल से फरार महिला की तलाश जारी है। पता लगते ही सूचना दी जाएगी। अभी तक दिललगी का कोई सुराग नहीं मिला है।
अभिजीत रंजन, एसपी।
जिला अस्पताल से फरार महिला की तलाश जारी है। पता लगते ही सूचना दी जाएगी। अभी तक दिललगी का कोई सुराग नहीं मिला है।
अभिजीत रंजन, एसपी।