कटनी

चलती बस में चालक-परिचालक के बीच झगड़ा, बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी

Accident of a bus carrying a wedding procession

कटनीNov 12, 2024 / 07:45 pm

balmeek pandey

Accident of a bus carrying a wedding procession

बस में सवार 60 बाराती हुए घायल, 35 से ज्यादा को आई चोट, घायलों में 22 महिलाएं भी, 6 गंभीर, सभी जबलपुर रैफर
कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत लमतरा ब्रिज से कन्हवारा जाने वाली मार्ग में हुआ हादसा

कटनी. सोमवार तडक़े सुबह 3.45 बजे कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत लमतरा ब्रिज से कन्हवारा जाने वाली रोड पर एक तेज रफ्तार बारातियों से भरी बस पलट गई। बस के पलटते ही घायल बारातियों में चीख-चित्कार मची गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते थे पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायलों में 35 से अधिक लोग हैं, जिनमें 6 की हालत गंभीर है, जबकि बस में 60 लोग सवार थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार कैमोर से बारात कटंगी जबलपुर लौट रही थी। जैसे ही बारातियों से भरी बस क्रमांक एमपी 20 जेडएल 7773 सोमवार सुबह 3 बजकर 45 मिनट में लमतरा ब्रिज के समीप कन्हवारा मार्ग पर पहुंची, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में मदद के लिए चीख-पुकार मच गई। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को गश्त के दौरान हादसे की सूचना मिली। थाना प्रभारी उप निरीक्षक केके सिंह, आरक्षक हर्षुल मिश्रा और पुष्पेंद्र सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

कटनी का चावल प्रदेश के 24 जिलों में बिखेर रहा स्वाद व खुशबू

ये यात्री हुए घायल
बस पलटने से बस में सवार अलीना खान (18) हिंडोरिया दमोह, निशा खान (21) हटा, अहमद खान (30) कटंगी जबलपुर, मोहम्मद वशीम (26) कटंगी, नाजरा बी जबलपुर, राबिया बी (50) जबलपुर, मोह इकबाल (45) भोपाल, शमीना बी (35) बोरी दमोह, शबनम बेगम (45) पानउमरिया, मो अरबाज (17) जबलपुर, अवैश चौहान (20) जबलपुर, जावेद खान (26) हटा दमोह, महजबीन (45) कटंगी जबलपुर, रोशन बी (42) घुघरी पानउमरिया, फातिमा (20) कटंगी, मेहरून निशा (35) जबलपुर, शाहिबा (23) जबलपुर, शिफा अंजूम (20) जबलपुर, शबाना बी (38) कटंगी, मार्षरता बी (60) दमोह, रुकसारा अंजूम (26) भोपाल, राजदा बेहम (42) खजरी जबलपुर, अफसाना बेगम (58) जबलपुर घायल हुई हैं।
इनको भी आई चोट
इस दुर्घटना में नदीम चौहान (27) हटा, मो खलील (60) भोपाल, नयाशाह चौहान (26) सागर, अमेर (5) मझोली, मो हुसैन (17) घुघरी पानउमरिया, जयबून निशा (65) हटा सागर, नुरजहां (65) झिंझरी दमोह, अली खान (35) मंडला, नदीम चौहान (27) अंधियारी बगीचा हटा, मो खलील (60) भोपाल, नयाशाह चौहान (26) रहली, ऊमेर (5) मझोली, मोह हुसैन (17) घुघरी पानउमरिया, जयबून निशा (65) हटा सागर, नुरजहां बी (65) हिंडोरिया दमोह, अली खान (35) मंडल को चोट आई है। इन घायलों में 6 लोगों को अधिक चोट आई है।
Video: पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद: ट्रेन से कटकर गर्भवती किशोरी ने दी जान

घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना पर पहुंची कुठला पुलिस ने सभी घायलों को अपने व निजी वाहनों व 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस बल और अस्पताल के स्टॉफ को घायलों के इलाज में सहायता के लिए तैनात किया गया। पुलिस ने यातायात बहाल करने के लिए क्रेन की मदद से बस को सडक़ के किनारे करवाया ताकि अन्य वाहनों का आवागमन बाधित न हो। उपचार के बाद सुबह घायलों को जबलपुर रैफर कर दिया गया, जबकि सामान्य रूप से घायल मरीज छुट्टी लेकर घर रवाना हो गए हैं। सभी अपने-अपने घर चले गए हैं।
हादसे का यह बना कारण
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि यह बस कैमोर से कटंगी लौट रही थी। ड्राइवर और क्लीनर के बीच कांच साफ करने को लेकर विवाद हो गया, जिसके कारण ड्राइवर का ध्यान भटका, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दूल्हा-दुल्हन अलग वाहन में होने के कारण सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Katni / चलती बस में चालक-परिचालक के बीच झगड़ा, बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.