देखी व्यवस्थाएं
आपकी सरकार आपके द्वार के तहत ग्राम पंडरिया में कलेक्टर पूरे गांव की गलियों-गलियों पैदल घूमे। कलेक्टर शशि भूषण सिंह और जिले के विभाग प्रमुख अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे। लोगो से समस्याएं पूछी। निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश। इसके बाद स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत, सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया।
ग्रामीण रह गए दंग
जब गांव की सड़कों पर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को घूमते पाया और हालचाल पूछते हुए गांव की समस्या के बारे में जाना तो ग्रामीण दंग रह गए। ग्रामीणों ने कहा कि शायद अब गांवों की कुछ समस्याएं कम हो जाएं। गांव में बिजली, पानी, सड़क, प्रसाधन, पीएम आवास, राशन कार्ड, जमीनी विवाद सहित अन्य समस्याएं भी ग्रामीणों ने सुनाईं।
Railway: ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, पोर्टर की होगी पोस्टिंग, काम होगा आसान, इस रेल मंडल में हो रही पहल
ये अधिकारी रहे मौजूद
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी विभागीय अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान जिला पंचायत अतिरिक्त सीइओ गौरव पुष्प, एडीएम बलवीर रमन, आदिम जाति कल्याण विभाग की अधिकारी सरिता नायक, एसएलआर मायाराम कोल, जिला उद्यानिकी अधिकारी वीरेंद्र सिंह, एनआरएल जिला प्रबंधक शबाना बेगम, एसएलआर मायाराम कोल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्रेती सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।