कटनी

एक रेलवे स्टेशन ऐसा जहां बिना स्टॉपेज रुकती है एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनें

यहां बिना स्टॉपेज रुकती है संपर्कक्रांति से लेकर हमसफर व अंत्योदय जैसी एक्सप्रेस ट्रेनें

कटनीJul 03, 2018 / 12:32 pm

raghavendra chaturvedi

यहां बिना स्टॉपेज रुकती है संपर्कक्रांति से लेकर हमसफर व अंत्योदय जैसी एक्सप्रेस ट्रेनें

कटनी. मंगलवार को गोंदिया से बरौनी जाने वाली 15232 एक्सप्रेस झलवारा स्टेशन पर 25 मिनट खड़ी रही। झलवारा रेलवे स्टेशन में इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है। यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन पहले से ही दो घंटे लेट थी। यहां खड़ी होने के बाद कटनी सुबह 11.30 बजे पहुंची। कटनी पहुंचने का समय सुबह साढ़े 9 बजे है, झलवारा में नहीं रुकती ट्रेन डेढ़ घंटा ही लेट होती। कुछ यात्रियों ने समस्या ट्वीट की, तो जबलपुर डीआरएम ने ट्वीट पर ही मामले को दिखवाने की बात कही। झलवारा ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां बिना स्टॉपेज संपर्कक्रांति से लेकर हमसफर व अंत्योदय ट्रेंने रुकती है। कटनी जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कटनी-बिलासपुर रेलवे लाइन पर स्थित झलवारा रेलवे स्टेशन में बिना रुके ट्रेने कटनी की ओर निकल जाये ऐसा कम ही होता है। खासबात यह है कि टिकट बिक्री के लिहाज से झलवारा स्टेशन की गिनती छोटी स्टेशनों में होती है। यहां सिर्फ पैसेंजर गाडिय़ों का ही स्टॉपेज है। ऐसे में एक्सप्रेस ट्रेनों के अमूमन 15 से 20 मिनट तक रुकने से यहां उन लोगोंं का रोजगार भी चलता है जो खाने पीने की सामग्री बेचते हैं। पर समस्या उन यात्रियों को उठानी पड़ती है जो समय पर कटनी पहुंचकर दूसरी दिशा की ट्रेंने पकड़ते हैं। यात्रियों ने बताया कि झलवारा स्टेशन से कटनी की ओर आने वाली ट्रेनों को एनकेजे से पासिंग मिलती है। चूकि एनकेजे जबलपुर जोन में है। ऐसे में वहां के कर्मचारी पहले उन ट्रेनों को महत्व देते हैं जिन्हे वे सिंगरौली व दूसरी दिशा में भेजते हैं, इसके बाद बिलासपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों को पासिंग मिलती है। दो जोन के बीच चलने वाली ऐसे बातों से यात्रियों का समय बर्बाद होता है। दूसरी ऐसी ही स्थिति कटनी की ओर से बिलासपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों के साथ होता है। इन ट्रेनों को बिलासपुर जोन में प्रवेश के लिए झलवारा से हरी झंडी का इंतजार होता है। कई बार झलवारा से सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेनें न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) में आधा घंटा से लेकर एक घंटे तक भी रुक जाती है। यात्रियों ने बताया कि रीवा से चलकर चिरिमिरी जाने वाली 51753 पैसेंजर ट्रेन एनकेजे में प्रतिदिन रात में रुकती है। यात्रियों ने इस समस्या को कम करने की मांग की है।

Hindi News / Katni / एक रेलवे स्टेशन ऐसा जहां बिना स्टॉपेज रुकती है एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.