पढ़ें ये खास खबर- राम मंदिर चंदे के नाम पर ठगी : फर्जी रसीद से वसूलता था चंदा, पकड़ा गया तो बोला- ‘गलती हो गई माफ कर दो’
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
पटरी के किनारे लगे सिग्नल और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त
आपको बता दें कि, ट्रेन 2 फरवरी 2021 को बिलासपुर की ओर से यार्ड में आई थी। यार्ड में ट्रेन को खड़ा कर दिया गया था। बुधवार दोपहर में ट्रेन अपने आप ही पीछे की ओर लुड़क गई, जिसके चलते ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल पटरी के किनारे लगे सिग्नल और बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
पढ़ें ये खास खबर- आंगनवाड़ी केंद्र के कुए में गिरी सहायिका और 2 साल की बच्ची, पुलिस ने इस तरह रैस्क्यू कर बचाई जान
शुरु हुआ सुधार कार्य
हादसे के कारण नई कटनी जंक्शन से बिलासपुर की ओर जाने और वहां से आने वाला रेल आवागमन प्रभावित हो गया है। हालांकि, घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी अपनी आपात टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही, सुधार कार्य शुरु कर दिया गया है। सुधार कार्य में लगी टीम का अनुमान है कि, यातायात सुचारू होने में रात तक का समय लग सकता है।
BAPTN ट्रेन के 6 डब्बे पटरी से उतरे – video