मामले को लेकर बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि, राजेश महोबिया जिले से बाहर ड्यूटी करते हैं। वारदात की रात भी वो विधिवत अपनी ड्यूटी पर थे। उनका परिवार भी उन्हीं के साथ जिले से बाहर ही था। इस दौरान वारदात वाले घर पर कोई नहीं था। घर पर ताला लगा हुआ था। हालांकि, रात में एक चौकीदार भी चौकीदारी करता है।
यह भी पढ़ें- यहां टेंक पर पेट्रोल में मिलाया जा रहा था केरोसिन, पंप संचालक कांग्रेस नेता पर FIR
दिन दहाड़े चोरी का अंदेशा
शनिवार को पता चला कि, घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे, आलमारी का ताला तोड़ते हुए नकद सहित लगभग तीन लाख रुपए के साथ ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। पेटी से भी सामान चुराय गया है। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। मकान मालिक राजेश महोबिया ने बताया कि, रात में जबतक चौकीदार था, तबतक मकान में चोरी नहीं हुई। चोरी दिन में की गई है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। चोर चोरी करने के बाद ताला तोड़ा है, ऐसा पता चला है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।