जगह-जगह टूटी नहर, हर दिन लाखों गैलन व्यर्थ बह रहा पानी, है गंभीर समस्या
यह होती है चयन प्रक्रिया
बूथ अध्यक्षों की रायशुमारी जिले में पहुंचती है। जिले की रायशुमारी में मंडल के प्रभारियों व वर्तमान अध्यक्ष से रायशुमारी के बाद निर्णय लिया गया। बता दें कि विलायतकला में अजय सोनी, देवरीहटाई नितिन पांडेय, पानउमरिया आशीष चौरसिया, सिलौंड़ी मनीष नागरी, कांटी विवेक सिंह बघेल, विजयराघवगढ़ रामजी सोनी, कैमोर भवानी मिश्रा, बरही जगदीश गुप्ता, खितौली मनोज तिवारी, मुड़वारा अशोकदत्त गर्ग, दीनदयाल उपाध्याय रजत जैन, कटनी नगर कौशलेंद्र मिश्रा, माधवनगर सौरभ अग्रवाल, कटनी ग्रामीण श्रीराम पटेल, रीठी भरत पटेल, देवगांव अभिलाश राय, बिलहरी अमित पुरी, स्लीमनाबाद लक्ष्मीकांत शुक्ला, बहोरीबंद लोकेश ब्योहार, बाकल में पीयूष अग्रवाल को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।