scriptट्रक में ठूंसकर ले जा रहा था 160 बकरे-बकरी, ट्रक चालक और पशु व्यापारी गिरफ्तार | 160 goats full in truck driver and animal trader arrested | Patrika News
कटनी

ट्रक में ठूंसकर ले जा रहा था 160 बकरे-बकरी, ट्रक चालक और पशु व्यापारी गिरफ्तार

कैमोर में 160 नग बकरा-बकरी क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर ट्रक में ले जाते। ट्रक चालक और पशु व्यापारी गिरफ्तार।

कटनीDec 01, 2020 / 04:15 pm

Faiz

news

ट्रक में ठूंसकर ले जा रहा था 160 बकरे-बकरी, ट्रक चालक और पशु व्यापारी गिरफ्तार

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में गत रात थाना प्रभारी कैमोर अरविंद जैन , सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे एवं आरक्षक अर्जुन सिंह, सनिल, अंजनी द्वारा सूचना मिलने पर बम्हनगवां रेल फाटक के पास ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5319 में क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरी हुई 160 नग बकरा-बकरियों को ट्रक चालक और व्यापारी के साथ पकड़ा गया।

https://youtu.be/B3fxHaNEyuQ

 

पढ़ें ये खास खबर- Weather Update : नॉर्थ-ईस्ट से सर्द हवा चलने पर अचानक 2 डिग्री गिरा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड


इन धाराओं के तरत मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 306 /20 धारा 11 (क) (घ) (ज ) (झ) पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192, 146/196, 81/177 ,190 (2) में जप्त किया, साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया।

Hindi News / Katni / ट्रक में ठूंसकर ले जा रहा था 160 बकरे-बकरी, ट्रक चालक और पशु व्यापारी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो