कटनी

14 साल की बच्ची ने गुल्लक फोड़कर TB रोगियों के इलाज के लिए दान किए 4200 रुपए, अब बनी ब्रांड एंबेसडर

– जबलपुर की बेटी कटनी में बनी अक्षय मित्र- टीबी रोगियों के इलाज के लिए दिए रुपए- गुल्लक भोड़कर बेटी ने दिए 4200 रुपए- कटनी कलेक्टर ने बनाया गया ब्रांड एंबेसडर

कटनीJan 25, 2023 / 06:27 pm

Faiz

14 साल की बच्ची ने गुल्लक फोड़कर TB रोगियों के इलाज के लिए दान किए 4200 रुपए, अब बनी ब्रांड एंबेसडर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाली एक 14 वर्षीय बेटी ने नेक पहल की है। अपने पॉकेट मनी को गुल्लक में जोड़ कर रखे रुपए टीबी के मरीजों के इलाज के लिए दान कर दिए हैं। बेटी चाहती है कि, टीबी के मरीजों का बेहतर इलाज हो। सुविधाएं बेहतर मिले, ताकि वो जल्दी स्वस्थ हो और बीमारी के कारण परेशान ना हो।

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के जबलपुर के अधारताल में रहने वाले 14 साल की बच्ची मीनाक्षी क्षत्रिय कक्षा आठवीं की छात्रा हैं। छात्रा ने मध्य प्रदेश के कटनी में टीबी रोगियों के इलाज के लिए अपने गुल्लक से 4200 रुपए स्वास्थ्य विभाग रेड क्रॉस को दिए हैं। 14 वर्ष की बेटी ने ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही पहल से प्रेरित होकर के किया है।

 

यह भी पढ़ें- जमीन पर तो स्कूल है पर सरकारी रिकॉर्ड से गायब, नतीजा- मध्याह्न भोजन से वंचित हुए स्कूली बच्चे


कलेक्टर ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hjy92

मीनाक्षी के पिता आनंद कुमार क्षत्रीय बैंक में कार्यरत हैं। वहीं, उसकी मां चांदनी छतरी ग्रहणी हैं। बेटी का कहना है कि, टीबी के मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि उन्हें बीमारी के चलते किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना ना करना पड़े। बेटी की इस पहल पर कटनी कलेक्टर ने उसे अक्षय मित्र सम्मान देने के साथ साथ जिले का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया है।

 

यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय ठग क्वीन मीना चढ़ी पुलिस के हत्थे, बुजुर्ग महिलाओं को इस तरह बनाती थी ठगी का शिकार

Hindi News / Katni / 14 साल की बच्ची ने गुल्लक फोड़कर TB रोगियों के इलाज के लिए दान किए 4200 रुपए, अब बनी ब्रांड एंबेसडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.