script3 ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद केबिन में फंस गया 14 साल का बच्चा, फिर TI ने इस तरह बचाई जान, VIDEO | 14 year old boy stuck in cabin afterfierce collision of 3 trucks | Patrika News
कटनी

3 ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद केबिन में फंस गया 14 साल का बच्चा, फिर TI ने इस तरह बचाई जान, VIDEO

तीन ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत के बाद ट्रक के केबिन में फंसे घायल किशोर को थाना प्रभारी कुठला ने सुरक्षित निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

कटनीApr 03, 2023 / 11:53 am

Faiz

News

3 ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद केबिन में फंस गया 14 साल का बच्चा, फिर TI ने इस तरह बचाई जान, VIDEO

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रविवार देर रात नेशनल हाईवे नंबर – 30 पर कटनी से मैहर आने वाले हाईवे पर चाका बाईपास तिराहा से करीब 4 किलोमीटर आगे कैलवारा कला के जंगल के नजदीक तीन ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में रीवा का रहने वाला एक 14 वर्षीय साकेत नामक बालक ट्रक के कैबिन में बुरी तरह से फंस गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे का शिकार बच्चे को बुरी तरह कैबिन में फंसे होने के बावजूद बड़ी सूझबूझ से निकाला और इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।


आपको बता दें कि, रविवार देर रात जिले के लमतरा से धान की भूसी कैमोर ले जाई जा रही थी इसी दौरान एक ट्रक चालक की गलती से ट्रक को रॉन्ग साइड निकाल दिया, जिसके कारण सामने से आ रहे तेल टैंकर जीएल 12 बीवाय 8778 से सीधी भिड़ंत हो गई। यही नहीं, यहां पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक (यूपी 63 एटी 4604) भी दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों से भिड़ गया। तीन ट्रकों की इस भीषण टक्कर में ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 4604 में 14 वर्षीय बालक सोनू साकेत पिता रामलोचन साकेत हनुमाना जिला रीवा बुरी तरह फंस गया। दुर्घटना में वाहन सामने से क्षतिग्रस्त होने के कारण कैबिन में बैठे बालक के दोनों पैर गियर बॉक्स और इंजिन के बीच बुरी तरह फंस गए और बालक निकल नहीं पा रहा था एवं बालक दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में फंसा हुआ था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jpkgz

तीन ट्रकों की भीषण टक्कर की सूचना मिलने पर कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन अपने साथ सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद पैकरा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, आरक्षक कमलकांत, आरक्षक सत्येंद्र सिंह एवं आरक्षक शिशिर के साथ मौके पर पहुंचकर क्रेन मशीन एवं अन्य उपकरणों की सहायता से ट्रक के कैबिन में फंसे किशोर को घायल अवस्था में बाहर निकाला। साथ ही, थाना प्रभारी खुद बच्चे को ट्रक से निकालकर अपनी गोद में ले गए। इसी के साथ उन्होंने बच्चे की जान बचाते हुए उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया सुरक्षित निकाला जाकर जिला अस्पताल कटनी रवाना किया गया। फिलहाल, थाना प्रभारी के इस कारय की हर ओर सराहना की जा रही है।

//?feature=oembed

Hindi News / Katni / 3 ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद केबिन में फंस गया 14 साल का बच्चा, फिर TI ने इस तरह बचाई जान, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो