यह भी पढ़ें
ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसानों ने जिलाधिकारी का किया घेराव
इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। तीन सालों से प्राकृतिक प्रकोप को झेल रहे किसानों की चिंता अभी मौसम बिगड़ने से फिर बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि खेतों में फसल पक कर तैयार है, लेकिन इसी समय मौसम करवटें ले रहा है। जिले के सोरों विकास खंड, पटियाली तहसील इलाकों के कुछ गांवों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से भारी नुकसान हो गया। किसान ओमवीर ने कहा कि इस समय फसलें तैयार हैं, मौसम ऐसे ही बिगड़ता रहा तो फसलों में स्वाभाविक रूप से नुकसान होगा। यह भी पढ़ें– अब किसान भी कर सकेंगे बिजली का उत्पादन, कुसुम योजना लांच सोरों के पचलाना में 15 मिनट तक दौ सौ ग्राम तक के आकार के ओले गिरे। जिससे गेहूं व धनिये, आलू, मटर, सरसों की लहलाती फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसान चिंतित है। किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर फसल को तैयार की थी, वो भी कुदरत के कहर से बर्बादा हो गई।