यह भी पढ़ें
दस्तावेज के अभाव में पकड़े तीन विदेशी
आतंकवाद पर लगाम लगीधारा 370 हटाने के सवाल के जवाब पर सिंचाई मंत्री धर्मपाल ने कहा कि अभी सरकार को बने 15 दिन हुए हैं, धीमे धीमे सब काम होंगे। उन्होंने दावा किया कि जबसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी बने हैं, तबसे पांच सालों में हिन्दुस्तान की सीमा में आतंकवादी प्रवेश नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि मैं बधाई देता हूं मोदी जी को उन्होंने आतंकवाद को बढ़ने नहीं दिया। आगामी दिनों में आतंकवाद जड़ से खत्म हो जायेगा।
यह भी पढ़ें- पेंशन घोटाला करने वालों को कोर्ट से झटका, जाना होगा जेल जनता बनाएगी राम मंदिर साथ ही राम मंदिर के सवाल पर सिंचाई मंत्री ने कहा कि राम मंदिर कोई सरकार नहीं बनाएगी यह जनता की ओर से बनेगा। बस उचित समय का इंतजार है। उन्होंने कहा कि राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं। अयोध्या में राम का मंदिर भव्य और दिव्य मंदिर जरूर बनेगा, इसे कोई नहीं रोक पायेगा।