मिट्टी में 26 पोषक तत्व पत्रकारों से बातचीत में श्री प्रजापति ने कहा कि मिट्टी में 26 पोषक तत्व पाये जाते हैं। जिनकी पोषक तत्वों की शरीर को आवश्यकता होती है, वे मात्र मिट्टी के बर्तनों के प्रयोग से ही मिल सकते हैं। प्रेशर कुकर में खाना बनाने से 85 प्रतिशत पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। इसलिए सभी लोग मिट्टी के बर्तनों में भोजन पकाएं। हम हर जिले में सर्वे करा रहे है कि गाँव में कितने लोग ऐसे हैं, जो माटी का काम करते हैं और इसी पर निर्भर है।
पहली सरकार जिसने माटी कला बोर्ड बनाया
यह पूछे जाने पर सरकार द्वारा इस समाज के लिए योजना चलायी जाती है, लेकिन कोई भी योजना धरातल में दिखाई नहीं देती है, जिसकी वजह से इस समाज के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं, तो उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार आयी है, जिसने इस समाज के लिए चिंता की है। इसीलिए माटी कला बोर्ड की स्थापना की है। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार में इस समाज के लोग विधायक और मंत्री रहे हैं, लेकिन कोई काम नहीं किया। अब हमारी सरकार इस समाज के लिए आगे आकर कार्य कर रही है।