कासगंज

IPS अधिकारी ने गौहत्या रोकने के लिए मुस्लिमों को दिलाई ये शपथ, देखें वीडियो

पुलिस अधीक्षक ने खुली चौपाल लगाई, हाथ उठाकर शपथ दिलाते हुए कहा- न गौशी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे।

कासगंजJun 16, 2019 / 02:42 pm

अमित शर्मा

Animal market agreement from arbitrarily contractor

कासगंज। उत्तर प्रदेश में गौहत्या बड़ी समस्या है। इसे रोक पाना पुलिस के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। आईपीएस अधिकरी अशोक कुमार ने कासगंज में अनोखी पहल की है। गौहत्या के लिए बदनाम भरगैन कस्बा में उन्होंने मुस्लिमों से बातचीत की। फिर शपथ दिलाई कि न तो गौकशी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। इस तरह के अभियान की हर ओर सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Big News यमुना एक्सप्रेस वे पर भयानक हादसा, छह की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

आवारा गौवंश को गौशाला में भेजेंगे
उत्तर प्रदेश में गौरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं। इसी क्रम में कासगंज के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल पूरी तरह से एक्शन में हैं। उन्होंने पिछले दिनों गौकशी के मामले में बहुचर्चित कस्बा भरगैन में खुली चौपाल लगाई। वहां के निवासियों को हाथ उठाकर शपथ दिलाई- न गौकशी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। साथ ही कहा गया जो भी गौवंश आवारा दिखाई तो उसे गौशाला में रक्षित करेंगे।
यह भी पढ़ें

मई में 864 महिलाओं ने अपनाया गर्भ निरोधक अंतरा, 21 जून को चलेगा विशेष अभियान

बदनाम है भरगैन कस्बा

उन्होंने बताया कि पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन में शासन-प्रशासन के काफी प्रयासों के बावजूद भी गौवंश संरक्षण का अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है। नगर में आए दिन गौवंश की शिकायतें प्रशासन को मिल रही हैं। कई नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। गौसंरक्षण के लिए ही लोगों को शपथ दिलाई है। इसका परिणाम दिखाई देगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक ने जुआ और सट्टा बंद कराने के लिए भी अभियान चला रखा है। सटोरियों को भी शपथ दिलाई थी। जो सटोरिये नहीं माने, उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें

भागवत कथा में कंस के कलश को फोड़ने के लिए अपनाया ऐसा तरीका कि थर्रा उठा क्षेत्र, फिर हुई ऐसी कार्रवाई कि मच गई खलबली, देखें वीडियो

 

Public
गौवंश की सेवा ही इंसानियत की सेवाः नफीस अहमद
इस मौके पर नगर पंचायत भरगैन के पूर्व चेयरमैन नफीस अहमद कालिया ने कहा कि गौवंश की सेवा ही इंसानियत की सेवा है। इस दौरान बीएच खान, हाजी अहमद अली, तोहीद आलम, सफी आलम, हबीव खां, एम आर खान, निजाम खां, हाजी रिजवान, इक़बाल खान आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री को दिए ऐसे सुझाव कि हो सकता है कई समस्याओं का अंत

Hindi News / Kasganj / IPS अधिकारी ने गौहत्या रोकने के लिए मुस्लिमों को दिलाई ये शपथ, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.