यह भी पढ़ें
Ayodhya Verdict: सुहागनगरी की गंगा—जमुनी सभ्यता की यह दो धर्म गुरू फिर बने मिशाल
मामला कासगंज शहर की गंगेश्वर कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले असरुद्दीन की छह वर्षीय बच्ची माहिनूर को एक आदमखोर सूअऱ ने हमेशा हमेशा के लिए लील लिया। बताया जा रहा है मोहल्ले में जानवरों का आतंक है और ये जानवर आये दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाते हैं। बताया जा रहा है कि माहिनूर पर उस वक्त जानवर ने हमला बोल दिया, जब वह घर के बाहर खेल रही थी। तभी जानवर ने बुरी तरह से हमला बोल दिया। यह भी पढ़ें