कासगंज

कोहरे के कारण कासगंज में भीषण हादसा, कार काटकर निकालने पड़े लोग

कोहरे के कारण रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के कासगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ।

कासगंजJan 05, 2020 / 12:46 pm

धीरेंद्र यादव

कासगंज। कोहरे के कारण रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के कासगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ। सोरों में भगवान वराह की मूर्ति के पास अनियंत्रित कंटेनर वहां खड़ी कार में टकराते हुए पलट गया। इस टक्कर के चलते कार बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गई। कार सवार लोग बुरी तरह फस गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फसे लोगों को कार के हिस्सों को काटकर निकाला गया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भरतपुर के हैं कार सवार
नवनेश जैन पुत्र पवन जैन, विनीत जैन पुत्र किशन चंद्र, दिनेश जैन पुत्र पवन जैन निवासी राजस्थान प्रदेश के भरतपुर रेलवे स्टेशन के निवासी हैं। विनीत जैन अपनी मां स्वर्गीय मधू की अस्थियां सोरों हरपदीय गंगा में विसर्जन करने के लिए आये थे, तभी केंटर ने उनकी खड़ी कार में टक्कर मार दी। कार में सवार तीन लोग बुरी तरह से फस गये। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कार को काटकर निकाला गया। उपचार के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कंटेनर चालक गिरफ्तार
हादसे की खबर के बाद कंटेनर के चालक परिचालकों को सोरों कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है और घायलों को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रतिमा सिंह ने बताया कि नवनेश जैन, विनीत जैन के सिर में हेडंजरी होने के कारण अलीगढ़ मेडिकल को भेजा गया है।

Hindi News / Kasganj / कोहरे के कारण कासगंज में भीषण हादसा, कार काटकर निकालने पड़े लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.