भरतपुर के हैं कार सवार
नवनेश जैन पुत्र पवन जैन, विनीत जैन पुत्र किशन चंद्र, दिनेश जैन पुत्र पवन जैन निवासी राजस्थान प्रदेश के भरतपुर रेलवे स्टेशन के निवासी हैं। विनीत जैन अपनी मां स्वर्गीय मधू की अस्थियां सोरों हरपदीय गंगा में विसर्जन करने के लिए आये थे, तभी केंटर ने उनकी खड़ी कार में टक्कर मार दी। कार में सवार तीन लोग बुरी तरह से फस गये। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कार को काटकर निकाला गया। उपचार के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कंटेनर चालक गिरफ्तार
हादसे की खबर के बाद कंटेनर के चालक परिचालकों को सोरों कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है और घायलों को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रतिमा सिंह ने बताया कि नवनेश जैन, विनीत जैन के सिर में हेडंजरी होने के कारण अलीगढ़ मेडिकल को भेजा गया है।
हादसे की खबर के बाद कंटेनर के चालक परिचालकों को सोरों कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है और घायलों को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रतिमा सिंह ने बताया कि नवनेश जैन, विनीत जैन के सिर में हेडंजरी होने के कारण अलीगढ़ मेडिकल को भेजा गया है।