कासगंज

10 बच्चों का पिता 6 बच्चों की मां के साथ फरार, समधी-समधन का इश्क कैसे चढ़ा परवान? 

उत्तर प्रदेश के कासगंज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बच्चों के निकाह के पहले समधी-समधन को इश्क हो गया और दोनों एक साथ फरार हो गए।

कासगंजOct 26, 2024 / 12:14 pm

Prateek Pandey

Kasganj Latest News

कासगंज में दो परिवारों के बीच रिश्ते की बात चल रही थी। निकाह की तारीख भी तय हो चुकी थी। लड़के के अब्बू और लड़की की अम्मी शादी की तैयारियों को लेकर अक्सर बातचीत किया करते थे। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना भी था। इस बीच दोनों को इश्क परवान चढ़ा और वे एक-दूसरे के साथ फरार हो गए।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल बच्चों के निकाह की बात करते-करते समधी-समधन को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों का इश्क परवान चढ़ा और समधन-समधी एक-दूसरे संग फरार हो गए। आपको बता दें कि समधी के 10 बच्चे हैं और समधन के 6 बच्चे हैं। दोनों परिवार के बच्चों के रिश्ते की बात चल रही थी।  रिश्ता तय होने के बाद निकाह की तैयारियां चल रही थीं।

शादी के पहले ही हो गए फरार

समधन-समधी अक्सर फोन पर निकाह की तैयारियों की बात किया करते थे। जब समधी ने समधन से फोन पर बात शुरू की तब उसका दिल समधन पर आ गया और दोनों को प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों अपने घरों से एकसाथ भाग निकले।  
यह भी पढ़ें

राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट, जानिए 2012 की वो घटना जहां से शुरू हुई ये कहानी

अब समधन के पति ने लड़के के पिता पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस में केस भी दर्ज करवा दिया गया है। सीओ पटियाली विजय कुमार राणा ने जानकारी दी कि उनके पास पहले गुमशुदगी का मामला आया था और अगले दिन आरोप सामने आया कि एक शख्स पीड़ित की पत्नी को अपने साथ भगा ले गया है। मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kasganj / 10 बच्चों का पिता 6 बच्चों की मां के साथ फरार, समधी-समधन का इश्क कैसे चढ़ा परवान? 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.