कासगंज जिले के डोलना थाना क्षेत्र के गांव गंगवास में एक मगरमच्छ घुस आया। मगरमच्छ को देखते ही गांव वाले भयभीत हो गए। इसके ग्राम वासियों ने एकजुट होकर मगरमच्छ को पकड़ लिया और रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया।
कासगंज•Nov 03, 2022 / 05:12 pm•
Anand Shukla
कासगंज के एक गांव में मगरमच्छ घुस आया। गांव में मगरमच्छ घुसने से लोग भयभीत हो गए। गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना देनी चाहिए लेकिन उससे पहले ग्रामीणों को हमले का डर सताने लगा कि कहीं किसी के ऊपर हमला ना कर दें।
गांव वासियों ने एकजुटता दिखाते हुए मगरमच्छ को लाठी डंडों के सहारे घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद मगरमच्छ को रस्सी के सहारे पेड़ में बांध दिया।
ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने की सूचना जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर मगरमच्छ को हजारा नहर में छुड़वाया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
यह मामला कासगंज जिले के डोलना थाना क्षेत्र के गांव गंगवास का है। जहां पर एक विशालकाय मगरमच्छ दिन दहाड़े गांव में घुस गया। मगरमच्छ को देखते हुए गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
Hindi News / Photo Gallery / Kasganj / तस्वीरें: दिन दहाड़े गांव में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ में दिया बांध