यह भी पढ़ें
नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, नोएडा में पिछले 24 घंटे में मिले 11 नए मामले
लड़की ने की एसपी से शिकायत उत्तर प्रदेश पीएसी में तैनात आरक्षी कासगंज जिले के जयराम मोहल्ला में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था। दोनों एक-दूसरे के साथ पूरा जीवन रहना चाहते थे, लेकिन लड़के के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद लड़की ने इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक (एसपी) और परिवार परामर्श केंद्र में की। एसपी ऑफिस में हुई शादी लड़की के शिकायत पत्र का एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने संज्ञान लिया और दोनों को अपने ऑफिस में बुलाया। साथ ही एसपी ने लड़की और लड़के परिवार वालों को भी बुलाया। काफी समझाने के बाद परिवार वालों ने भी शादी के लिए हामी भर दी। जिसके बाद पुलिस दफ्तर में ही सपना और मुकेश एक दूसरे को वरमाला पहनाई और मुकेश ने सपना के मांग में सिंदूर भी भरा।
दारोगा भर्ती परीक्षा के दौरान हुई थी मुलाकात लड़का वर्तमान में पीएसी अलीगढ़ में तैनात है। मुकेश और सपना की मुलाकात करीब तीन महीने पहले आगरा में पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा के समय हुई थी। परीक्षा के दौरान ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। परीक्षा के बाद भी दोनों के बीच कई मुलाकातें हुईं। फिर इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने की ठान ली। लेकिन परिजन इस बात के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे की कुशल काउंसलिंग में दोनों ही पक्ष राजी हो गए और मुकेश और सपना शादी के बंधन में बंध गए।
यह भी पढ़ें