‘राहुल- अखिलेश ने राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर रखा’
शाह ने एटा, मैनपुरी के किशनी और कासगंज में आयोजित जनसभा में कहा, “दो खेमे हैं, एक खेमा राम भक्तों पर गोली चलवाने वालों का है और दूसरा खेमा राम मंदिर बनवाने वालों का कांग्रेस पार्टी। राहुल बाबा और अखिलेश यादव की पार्टियों ने 70 साल तक राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर और भटका कर रखा। यूपी वालों आप लोगों ने पीएम मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और पीएम मोदी ने पांच अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया।” यह भी पढ़ें