कासगंज

मिड-डे मील खाने से 56 बच्चे बीमार, 26 की हालत बिगड़ी

Kasganj News: कासगंज में मिड डे मील खाने के बाद 55 बच्चे बीमार पड़ गए। 26 बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कासगंजAug 02, 2024 / 10:41 am

Aman Pandey

Kasganj News: कासगंज के सुमंत कुमार इंटर कॉलेज में गुरुवार को मिड-डे मील खाने के बाद कक्षा 6 और 7 के 56 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। 26 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 30 बच्चों को कॉलेज में ही जिला अस्पताल की टीम ने उपचार दिया। इलाज के बाद स्वस्थ होने पर सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है।
गुरुवार की सुबह 11 बजे शहर के सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज के कक्षा 6 व 7 में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन में मसूर की दाल व रोटी दी गई। भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बच्चों ने शिक्षकों से पेट में दर्द, उल्टी आने व चक्कर आने की शिकायत की। इस पर विद्यालय प्रशासन हरकत में आया।

अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों को भेजा घर

प्रधानाचार्य ने बताया कि सीएमओ को सूचना दी गई। चिकित्सकों की टीम ने कॉलेज में सभी 56 बच्चों का उपचार शुरू कराया गया। जिसमें से 26 बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में बच्चों का उपचार किया गया। सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

Hindi News / Kasganj / मिड-डे मील खाने से 56 बच्चे बीमार, 26 की हालत बिगड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.