करेली

मोहब्बत को दी रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत, पति-पत्नी की तरह रहते थे साथ

15 साल से लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती, प्रेमी ने भाई के साथ मिलकर हाथ पैर बांधकर नर्मदा नदी में फेंका
 

करेलीSep 06, 2022 / 07:02 pm

Shailendra Sharma

 

नरसिंहपुर/करेली. नरसिंहपुर के करेली में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को ऐसी खौफनाक मौत दी जो रुह कंपा देने वाली है। 15 साल तक लिव इन में पति-पत्नी की तरह रहने के बाद चरित्र शंका में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को हाथ-पैर बांधकर नर्मदा नदी के तेज बहाव में फेंक दिया। पुलिस को बीते दिनों युवती की लाश बरामद हुई थी और जब मामले का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया।

 

जिससे प्यार किया उसे ने ले डाली जान
नर्मदा नदी के बरमान में 1 सितंबर को पुलिस को एक महिला का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त न हो पाने के कारण सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल की गई। बाद में उसकी पहचान मनीषा के तौर पर हुई थी जो करेली की अंबेडकर वार्ड की रहने वाली थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मनीषा सोमनाथ नाम के युवक के साथ बीते 15 सालों से लिव इन में पत्नी की तरह रह रही थी। लेकिन मनीषा के गायब होने के बाद भी जब सोमनाथ ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी बस इसी बात पर पुलिस को सोमनाथ पर शक हुआ और जब उसे पकड़कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने खौफनाक वारदात का खुलासा किया।

 

यह भी पढ़ें

दोस्त ने समझाया तो लड़की बोली- पापा ने गलत काम करने की कोशिश की, जीना नहीं चाहती



शक में प्रेमिका को दी खौफनाक मौत
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद प्रेमी सोमनाथ ने बताया कि मनीषा के चरित्र पर उसे शक था और इसीलिए उसने उसकी हत्या की साजिश रची। उसने अपने भाई राजकुमार को मनीषा की हत्या के लिए राजी किया और प्लानिंग के तहत बरमान में सूरजकुंड स्नान के बहाने मनीषा को लेकर वहां पहुंचा। जहां दोनों हाथ व पैर बांधकर भाई राजकुमार के साथ मिलकर मनीषा को नर्मदा नदी के तेज बहाव में फेंक दिया था। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस को 1 सितंबर को मनीषा की लाश बरामद हुई थी और 4 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान हो पाई थी।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : 17 सिंतबर से प्रदेश में फिर होंगे ट्रांसफर



Hindi News / Kareli / मोहब्बत को दी रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत, पति-पत्नी की तरह रहते थे साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.