करौली

प्रतापगढ़ के तस्करों से स्मैक खरीद हिण्डौन में बेचने वाला युवक गिरफ्तार

Youth arrested for selling smack from Pratapgarh smugglers in Hindaun
ऑपरेशन ‘फ्लश आऊट’ के तहत सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

करौलीJul 15, 2021 / 11:53 pm

Anil dattatrey

प्रतापगढ़ के तस्करों से स्मैक खरीद हिण्डौन में बेचने वाला युवक गिरफ्तार

हिण्डौनसिटी. प्रतापगढ़ के तस्करों से स्मैक खरीद कर शहर व ग्रामीण अंचल में आपूर्ति करने वाले एक युवक को सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने और शौक-मौज पूरे करने के लिए युवक ने इस अवैध धंधे को अपना लिया।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन ‘फ्लश आऊट’ के तहत स्मैक के कारोबार में लिप्त, तस्करों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक खरीद कर कस्बा हिण्डौन सिटी एवं हिण्डौन इलाका के ग्रामीण अंचल में सप्लाई करने वाला मुख्य स्मैक सप्लायर फुलवाडा निवासी चेतन तिवाड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
तस्करों ने बताया नाम, तो पुलिस ने दबोचा-
एसपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन ‘फ्लश आऊट’ के तहत छह जुलाई को नई मंडी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान महू चौकी के समीप से स्मैक तस्कर प्रतापगढ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के कोटरी गांव निवासी आलम खान व अमान खान, झारेडा रोड़ स्थित इस्लाम कॉलोनी निवासी ताजुउद्दीन खान व चौबेपाड़ा निवासी त्रिलोक चंद शर्मा को 50 लाख रुपए कीमत की 410 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया था।
अनुसंधान कर रहे सदर थानाप्रभारी कृपालसिंह ने स्मैक तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि स्मैक की आपूर्ति चेतन तिवाडी को देनी थी। लेकिन पुलिस की नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए। स्मैक तस्कारों ने पुलिस को बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने कई बार हिण्डौन में चेतन तिवाडी को बडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खेप पहुचाई है। पुलिस की माने तो यह सिलसिला कई वर्षो से चल रहा था। तस्करों की पूछताछ के बाद पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Karauli / प्रतापगढ़ के तस्करों से स्मैक खरीद हिण्डौन में बेचने वाला युवक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.