19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

No video available

एमएसपी पर गेहूं की तुलाई का हुआ श्रीगणेश, किसान को दो घंटे में मिला भुगतान

हिण्डौनसिटी. रबी फसल सीजन में एमएसपी खरीदी के लिए खरीद केन्द्र स्थापित करने के 11 दिन बाद शुक्रवार को करौली जिले में गेहूं की तुलाई का श्रीणेश हो गया। पहले दिन भारतीय खाद्य निगम के हिण्डौन कृषि उपज मंडी व सपोटरा के बलुआपुरा खरीद केन्द्र पर एक-एक किसान ने गेहूं की उपज का बेचान किया। वहीं जिले के 4 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन कराने चुके किसानों का इंतजार रहा। हिण्डौन में मंडी स्थित केन्द्र पर तुलार्ई पूरी होने के दो घंट बाद ही किसान को खाते में उपज बेचान का भुगतान मिल गया।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. रबी फसल सीजन में एमएसपी खरीदी के लिए खरीद केन्द्र स्थापित करने के 11 दिन बाद शुक्रवार को करौली जिले में गेहूं की तुलाई का श्रीणेश हो गया। पहले दिन भारतीय खाद्य निगम के हिण्डौन कृषि उपज मंडी व सपोटरा के बलुआपुरा खरीद केन्द्र पर एक-एक किसान ने गेहूं की उपज का बेचान किया। वहीं जिले के 4 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन कराने चुके किसानों का इंतजार रहा। हिण्डौन में मंडी स्थित केन्द्र पर तुलार्ई पूरी होने के दो घंट बाद ही किसान को खाते में उपज बेचान का भुगतान मिल गया।
दरअसल राज्य सरकार की ओर की जा रही गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पांच केन्द्रों सहित जिले में छह स्थापित किए हैं। जिले में इस बार 7600 टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य रखा है। राज्य सरकार ने एमएसपी खरीदी के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्र सरकार से तय 2450 रुपए समर्थन मूल्य पर 150 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देना घोषित किया हुआ है। मंडी में नीलामी में गेहूं के अधिकतम भाव एमएसपी दर 2575 रुपए प्रति क्विंटल केसमकक्ष चल रही है। ऐसे में मंडी में नई उपज के गेहूं की दस्तक के चौथे दिन ही खरीद केन्द्र पर तुलाई की शुरुआत हो गई। शुक्रवार को गांव खीपकापुरा से गेहंू लेकर आए किसान मेघा जाट में भावों तुलना कर मौके पर ही पंजीयन कराया। इस दौरान खरीद केन्द्र प्रभारी बबलेश शर्मा ने किसान मेघा जाट का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही कांटे का पूजन कर तुलाई की शुरुआत की। किसान ने 40.5 क्विंटल गेहूं का बेचान किया। इसके अलावा एफसीआई के बलुआपुरा खरीद केन्द्र पर एक किसान ने पंजीयन करवा कर करीब 13 क्विंटल गेहूं की तुलाई कराई। इधर जिले मेें भारतीय खाद्य निगम ने करौली कृषि मंडी,, जीरौता व टोडाभीम तथा भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) नादौती में खरीद केन्द्र पर पंजीयन करा चुके किसानों के आने का इंजार रहा।

हाथोंहाथ दाम मिलने से किसान पर मुस्कान
गांव खीपकापुरा निवासी 75 वर्षीय किसान मेघा जाट ने बताया कि 50 वर्ष के किसानी जीवन ने उसने पहली बार सरकारी खरीद केंद्र पर फसल तुलाई है। पुत्र कपूर सिंह व दामाद नटवर सिंह के प्रेरित करने पर एमएसपी बेचना फायदेमंद रहा है। खरीद केंद्र प्रभारी बबलेश शर्मा ने बताया कि तुलाई के दो घंटे बाद किसान को 40.5 क्विंटल गेहूं का 2575 रुपए की दर से खाते में भुगतान करा दिया है। मंंडी से बाहर निकनले पहले खाते में रुपए आने के संदेश से किसान का चेहरा खिल गया।

2.81 लाख टन गेहूं की उपज का अनुमान
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी गेहूं की कटाई की शुरुआत हुई है। मौसम की अनुकूलता से गेहूं की अच्छी पैदावार का अनुमान है। जिले में 70 हजार 350 हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई की थी। इससे 2 लाख 81 हजार 120 टन गेहूं की उपज होने का अनुमान है।