
अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि से आए अक्षत कलश की निकाली शोभायात्रा
समीप के गांव पीपलहेड़ा में मंगलवार को श्री रामजन्मभूमि अयोध्या से आया पूजित अक्षत कलश पहुंचा। जहां अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही ग्रामीणों ने मंदिर में कलश रख विधि विधान से पूजा की।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप रामलला के 22 जनवरी को होने वाले विराजमान समारोह को लेकर गांव-गांव में पीले चावल व पत्रक बांट कर लोगों को न्यौता दिया जा रहा है। इसके तहत दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं का दल अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को लेकर पीपलहेड़ा गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने अक्षत कलश को सिर पर धारण कर डीजे पर भजनों की स्वरलहरियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं व पुरुष, बच्चे भगवान रामचंद्रजी के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए।
विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार-प्रमुख राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि शोभायात्रा में ग्रामीण प्रखंड पीपलहेड़ा के मंत्री दिलीप तेवतिया व पंच पटेलों के साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसे दौरान खंड महूं के रोबिन सोलंकी, वीकेश सिंह हिण्डौन प्रखंड के नगर अध्यक्ष संदीप बेनीवाल, बजरंग दल प्रखंड संयोजक आशीष बसवारे, पुष्पेंद्र चौधरी, अमन मुदगल, सत्संग प्रमुख यश बसवारे, सुमित सोनी, हेमंत कुमार बालकदास ने गांव में राममंदिर में रामलला विराजमान समारोह के लिए आमंत्रण पत्रकों का वितरण किया।
Published on:
20 Dec 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
