सपोटरा उप जिला कलक्टर बाबूलाल की मौजूदगी में बुधवार को बांध प्रोजेक्ट अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सिंचाई विभाग एवं दोनों गांवों के ग्रामीणों के बीच बांध स्थल के समीप भर्रपुरा गांव में बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रशासन ने दोनों गांवों के करीब 110 परिजनों को दूसरी जगह बसाने के लिए चौरघान गांव के समीप खसरा नंबर पर 164/1 पर करीब 47 बीघा भूमि चिह्नित करने पर सहमति बन गई।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर सपोटरा एसडीएम बाबूलाल, तहसीलदार कमलेश कुमार शर्मा, विकास अधिकारी भीम सिंह मीना, करौली सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता सुरेन्द्र पाल सिंह, कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार मीना,नायब तहसीलदार महेश चंद शर्मा,दोहरी बांध प्रोजेक्ट के मैनेजर मंगल राम परमार, इंजीनियर विनय कुमार त्यागी, करणपुर पटवारी विष्णु चंद सोनी, निभैरा सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम गुर्जर , नानपुर पंचायत के पूर्व सरपंच केशव मीणा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। यह भी पढ़ें