15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश जाकर लौटा तूफान

करणपुर. कैलादेवी अभ्यारण्य में विचरण कर रहा टाइगर तूफान मध्यप्रदेश पहुंच गया, लेकिन एक दिन बाद ही वह वापस लौट आया। टाइगर की गतिविधियों पर वनकर्मी निरंतर नजर बनाए हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Ojha

Dec 07, 2016

करणपुर. कैलादेवी अभ्यारण्य में विचरण कर रहा टाइगर तूफान मध्यप्रदेश पहुंच गया, लेकिन एक दिन बाद ही वह वापस लौट आया। टाइगर की गतिविधियों पर वनकर्मी निरंतर नजर बनाए हुए हैं। एसीएफ सुरेश मिश्रा ने बताया कि टाइगर तूफान सोमवार को महाराजपुरा के जंगलो से होकर मध्यप्रदेश की ओर चला गया।

उसकी टाइगर ट्रेकर रामलाल गुर्जर व वोलेन्टियर मुकेश शर्मा आदि वनकर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही थी, लेकिन वह मंगलवार को मध्यप्रदेश के गोवरदा दंगलीपुरा होते हुए वापस राजस्थान की सीमा में आ गया। टे्रकर रामलाल ने बताया कि तूफान दो दिन पहले देवगिरी किले में लगे कैमरे में कैद हुआ था। सोमवार को वह एमपी के जंगलों में पहुंच गया, लेकिन वापस आकर वह महाराजपुरा के जंगलो में विचरण कर रहा हैं।

पहले भी गए थे टाइगर

राजस्थान की सीमा से मध्यप्रदेश की सीमा में पहले भी टाइगर पहुंचते रहे हैं। टाइगर-26 क ा शावक तो लौटा ही नहीं है। वह दतिया जिले के जंगलो में विचरण कर रहा है।