करौली

Rajasthan Road Accident: खुशी-खुशी गांव जा रहे थे, रास्ते में दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

Karauli Road Accident: करौली-सरमथुरा मार्ग पर दीपपुरा पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर-टेम्पो की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में टेम्पो सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

करौलीNov 06, 2023 / 11:27 am

Santosh Trivedi

प्रतीकात्मक तस्वीर

करौली-सरमथुरा मार्ग पर दीपपुरा पेट्रोल पंप के समीप रविवार देर शाम ट्रैक्टर-टेम्पो की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में टेम्पो सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सभी घायलों को करौली के सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है।


अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानी। पुलिस के अनुसार एक टेम्पो में सवार होकर करीब 8 लोग करौली से चैनपुर गांव जा रहे थे। जबकि एक ट्रैक्टर करौली की ओर आ रहा था। इस दौरान दीपपुरा पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर और टेंपो में टक्कर हो गई। दुर्घटना में आठ जने घायल हो गए।

यह भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज की चलती बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, बस में मौजूद महिलाओं ने करवाई डिलीवरी

सूचना पर करौली पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम, सदर थाना अधिकारी हेमराज शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी हेमेंद्र चौधरी, करौली तहसीलदार दीनदयाल सारस्वत, मासलपुर तहसीलदार विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को करौली अस्पताल लाया गया।

जहां चिकित्सक ने जांच के बाद तीन लोगों चैनपुर निवासी राज (17) पुत्र रामदयाल, धर्मवीर (30) पुत्र भंवर लाल तथा धर्मेंद्र (30) पुत्र शिवचरण को मृत घोषित कर दिया। जबकि चैनपुर निवासी पिन्टू (23) पुत्र पूरण सिंह, धर्म सिंह (45), संजीव (17) पुत्र विनोद, सेवा (18) पुत्र अशोक, अजय (22) पुत्र अमर सिंह घायल हो गए।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 12 दिन में एक ही परिवार की 3 बेटियों की मौत, दीपावली से पहले पूरे गांव में पसरा मातम

Hindi News / Karauli / Rajasthan Road Accident: खुशी-खुशी गांव जा रहे थे, रास्ते में दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.