21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

No video available

ईद पर छाया उल्लास,ईदगाह से लेकर बाहर सडक़ पर हुई नमाज

हिण्डौनसिटी. इस्लाम के पाक महीने रमजान में खुदा की इबादत के पूरे तीस दिन बाद आई ईद पर मुस्लिम समाज खुशियों से सराबोर रहा।मुस्लिम धर्माबलंबियों ने ईदगाह में मुख्य नमाज अदा कर खुदा से अमन-चैन और बरकत की दुआ मांगी। ईद उल फितर पर उत्साह और उल्लास के बीच काफी संख्या में नमाजियों के आने से ईदगाह का मैदान भीड़ से अटने पर छतों से लेकर बाहर सडक़ पर नमाज अदा की गई।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. इस्लाम के पाक महीने रमजान में खुदा की इबादत के पूरे तीस दिन बाद आई ईद पर मुस्लिम समाज खुशियों से सराबोर रहा।मुस्लिम धर्माबलंबियों ने ईदगाह में मुख्य नमाज अदा कर खुदा से अमन-चैन और बरकत की दुआ मांगी। ईद उल फितर पर उत्साह और उल्लास के बीच काफी संख्या में नमाजियों के आने से ईदगाह का मैदान भीड़ से अटने पर छतों से लेकर बाहर सडक़ पर नमाज अदा की गई।
मुख्य नमाज का वक्त सुबह 8.15 का होने से 7 बजे से ही लोगों को ईदगाह पहुंचना शुरू हो गया। नमाज शुरू होने से पहले ईदगाह मैदान नमाजियों से अट गया। इस दौरान मुफ्ती जाहिद ने कुरआन की हदीसों और इस्लाम धर्म में बताई नेकियों को लेकर बयान किए। निर्धारित समय हिण्डौन शहर पैश इमाम हाफिज शफी मोहम्मद ने ईद की नमाज अदा कराई। इससे पहले शहर वक्फ कमेटी के सदर बब्बू भाई ने शहर पैश इमाम का साफा बांध कर कपड़े व बतौर नजराना नकद राशि भेंट का सम्मान किया। नमाज के बाद नमाजियों गले मिल एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं। इधर सुबह नमाज से पहले लोगों ने ईदगाद के पास पूर्वजोंं की कब्रों पर अगरबत्ती लगा कर ईत्र छिडक़ा और दुआ मांगी। ईदगाह के गेट पर विधायक अनीता जाटव, पूर्व चेयरमैन भगवानसहाय शर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एजाज अहमद, देहात अध्यक्ष योगेंद्र मावई व कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र बेनीवाल,पार्षद महेश बेनीवाल, अब्दुल मुगनी व नरेश गुर्जर ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। नामाज के दौरान सडक़ पर पुलिस के जवान तैनात रहे। ईदगाह के बाहर सजी दुकानों से बच्चों ने खरीदारी की। नमाज के दौरान अनेक मुस्लिम युवाओं ने बांह पर काली पट्टी बांध कर केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ बिल का विरोध जताया।

वाहनों को रोक, टै्रफिक किया डायवर्ट
ईदगाह के मैदान और दुकानों की छतों के अटने से मुस्लिम समाज के लोगों ने बाहर करौली रोड पर बैठ नमाज अदा ही ऐसे में पुलिस ने हिण्डौन- करौली मार्ग पर यातायात को गौशाला व कलाम सर्किल से डायवर्ट कर दिया। नमाज के बाद सुबह करीब 9.30 बजे वाहनों का आवागमन पूर्ववत हो सका।

इमाम-हाफिजों पर पुष्प वर्षा
ईद की मुख्य नमाज के लिए वक्फ कमेटी के सदस्य पैश इमाम और हाफिजों को पुष्प वर्षा करते ईदगाह लेकर आए। कमेटी अध्यक्ष बब्बू भाई ने बताया कि दफ्तर वाले मदरसे से इमाम व हाफिज मुफ्ती सद्दाम, मुफ्ती अब्दुल हमीद को वाहनों के काफिले के साथ लगाया गया। सचिव सोनू हाडौली, अब्दुल मुगनी, अरसद कुकीम काजी ने स्वागत किया।