करौली

कैलादेवी माता के द्वार लगी श्रद्धा की कतार, डेढ़ लाख ने किए दर्शन

कैलादेवी (करौली). नववर्ष के अवसर पर पहले दिन उत्तरभारत प्रसिद्ध आस्थाधाम कैलादेवी तथा करौली स्थित भगवान मदनमोहनजी मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते कैलामाता और भगवान मदनमोहनजी के जयकारे गुंजायमान होते रहे। इस दौरान कड़ाके की सर्दी भी श्रद्धा के आगे नतमस्तक नजर आई। नववर्ष के पहले दिन राजस्थान के विभिन्न शहरों के अलावा दूसरे प्रांतों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मनौती मांगी।

करौलीJan 02, 2025 / 10:46 am

Anil dattatrey

2 weeks ago

Hindi News / Videos / Karauli / कैलादेवी माता के द्वार लगी श्रद्धा की कतार, डेढ़ लाख ने किए दर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.