करौली

शटर तोडकऱ किराना की दुकान से एक लाख के सूखे मेवे व नकदी चोरी

हिण्डौनसिटी. कोतवाली थाना पुलिस से महज 500 मीटर दूर रोडवेज डिपो के सामने चोर शटर तोडकऱ किराना की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। चोर दुकान से करीब 1 लाख रुपए के सूखे मेवा चुरा ले गए। वहीं गल्ला से 10 हजार की नकदी पार कर ले गए। चोर पास में ही एक थड़ी को तोडकऱ गुटखे पार कर ले गए। वारदात के दौरान चोरों ने पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढक दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयाना कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

करौलीFeb 21, 2024 / 11:01 pm

Anil dattatrey

8 months ago

Hindi News / Videos / Karauli / शटर तोडकऱ किराना की दुकान से एक लाख के सूखे मेवे व नकदी चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.