युवक को दोस्तों ने इतना पीटा की मर गयालेदिया का निवासी था युवक, सरियों से किया हमला और मारी गोलीउपचार के लिए जयपुर ले जाते तोड़ा दम
करौली जिले में कुडगांव थाना क्षेत्र में लेदिया के युवक को उसके मित्रों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पीटने का कारण पता न चल सका है। उस पर सरियों और धारदार हथिायरों से हमला किया गया। और आरोप है कि गोली भी पैरों में मारी।हत्या के मामले में रविवार को ग्रामीणों और भाजपाइयों ने पहले करौली में तथा फिर कुडगांव में विरोध प्रदर्शन किया।
करौली•Aug 29, 2022 / 10:58 am•
Surendra
Hindi News / Videos / Karauli / युवक को दोस्तों ने इतना पीटा की मर गया