घर में सोऐ थे सभी बच्चे और परिवार के लोग, करंट की चपेट में आ गए
प्रारंभिक जानकारी में ये सामने आया है कि घर के नजदीक से गुजर रहा हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया और वहां नजदीक ही स्थित ट्रांसफार्मर पर जा गिरा। इससे नजदीक के घर में बेहद तेज वॉल्टेज आया और पूरे घर में ही एक तरह से करंट दौड़ गया। एक कमरे में सो रहे पांच भाई और दो बहन इस करंट की चपेट में आ गए। काफी देरी तक तो वे हिल तक नहीं सके। बाद में जब परिवार को पता चला तो जैसे – तैसे उनको बचाया गया।
बाद में परिवार और आस पड़ोस के लोगों ने सभी बच्चों को सपोटरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान ही प्रिया नाम की बच्ची की जान चली गई। वह करीब बारह साल की थी। प्रिया के अलावा उसकी बहन संध्या और सोनम को बेहद गंभीर हालत में जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं तीन बच्चों का इलाज नजदीक ही गंगापुर सिटी में स्थित अस्पताल में किया जा रहा है। उनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।