पुलिस के अनुसार गढ़ीमौसमाबाद निवासी ममता मीणा ने बताया कि वह खेत में काम कर रही थी। इस दौरान हंसा, प्रेमसिंह, लक्ष्मी, गोरधनी, खुशीराम, चेतराम आदि खेत की मेड़ को काटने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। उसकी चीख सुनकर पति खुशीराम, चाची सास मोहिनी, चाचा ससुर समयङ्क्षसह, गोपाल आदि आए तो आरोपितों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।
इसी तरह दूसरे पक्ष के प्रेमङ्क्षसह ने पुलिस को बताया कि खुशीराम, ममता, समयङ्क्षसह, गोपाल आदि उनके खेत की मेड़ को काट रहे थे। मना करने पर आरोपितों ने उसके व हंसा, खुशीराम, बद्रीलाल के साथ मारपीट कर दी। इससे वे सभी घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आभूषण छीनने के भी आरोप लगाए हैं।