करौली

विधायक को बार-बार मंत्रीजी बोलते रहे एसडीएम

 
विधायक को बार-बार मंत्रीजी बोलते रहे एसडीएम
करौली जिले में सपोटरा विधायक रमेश मीणा को मंत्री पद से हटे चाहें एक वर्ष से अधिक समय गुजर गया है लेकिन इलाके में सम्मान बतौर उनको मंत्री के रूप में सम्बोधित किया जाता है। 12 जुलाई को मण्डरायल में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक को मण्डरायल उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार मंत्री के रूप में ही बार-बार सम्बोधित करते रहे। सवा मिनट के सम्बोधन में उपखण्ड अधिकारी ने चार बार विधायक को मंत्रीजी-मंत्रीजी बोला।

करौलीJul 12, 2021 / 08:40 pm

Surendra

विधायक को बार-बार मंत्रीजी बोलते रहे एसडीएम

विधायक को बार-बार मंत्रीजी बोलते रहे एसडीएम
करौली जिले में सपोटरा विधायक रमेश मीणा को मंत्री पद से हटे चाहें एक वर्ष से अधिक समय गुजर गया है लेकिन इलाके में सम्मान बतौर उनको मंत्री के रूप में सम्बोधित किया जाता है। 12 जुलाई को मण्डरायल में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक को मण्डरायल उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार मंत्री के रूप में ही बार-बार सम्बोधित करते रहे। सवा मिनट के सम्बोधन में उपखण्ड अधिकारी ने चार बार विधायक को मंत्रीजी-मंत्रीजी बोला। उनकी इस गलती पर किसी ने रोका टोका भी नहीं। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

मण्डरायल में 2 करोड़ की राशि से बनेगा बालिका आवासीय विद्यालय

बोले विधायक रमेश मीणा ने डांग क्षेत्र में बालिका शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

करौली। सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने कहा है कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास कर रही है। इसी मंशा से डांग क्षेत्र के मंडरायल उपखंड मुख्यालय पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खोला गया है। नयागांव मोड़ के सामने आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि डांग क्षेत्र विकास की दृष्टि से ही नहीं बल्कि बालिका शिक्षा में भी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने इसमें सुधार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि बालिकाएं पढ़ाई करके आगे बढ़े इसी मंशा से कस्बे में इस विद्यालय की स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने दोहराया कि वे स्वयं और मौजूदा सरकार डांग क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। इसी प्रक्रिया में कस्बे में लगभग 2 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा परिवार और समाज की धुरी होती है। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं अनेक कारणों से बाहर पढऩे नहीं जा पाती हैं। परिवार के मन में भी असुरक्षा की भावना रहती है। ऐसे में आवासीय विद्यालय और छात्रावास बनने से डांग क्षेत्र की बालिकाओं को सुरक्षित माहौल में पढ़ाई करने का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा नौ से 12वीं तक की गरीब बालिकाएं यहां पढ़ाई कर सकेंगी जिससे परिजनों को आर्थिक भार से मुक्ति मिलेगी। आगे इस भवन को दो मंजिला कर कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं को भी यहां शिक्षा दी जाएगी।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीणा ने आवासीय विद्यालय को डांग क्षेत्र में बालिका शिक्षा की दृष्टि से उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार भोलाराम बैरवा, विकास अधिकारी विजय सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह गुर्जर, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश चंद मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चंद्रप्रकाश तथा समग्र शिक्षा अभियान के अभियंता राधेश्याम तथा राजेश सालौत्री मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके शिलापट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान पंडित केदार लाल शर्मा व मुरारी शरण शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि योगेश शर्मा, जामफल मीना, सरपंच भूरसिंह मीणा, महेश मीणा, रामसहाय मीणा गुरुदह, लाखन मीणा, रविसिंह जादौन, रामगोपाल मीणा पंडित राजेंद्र शर्मा सहित कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजन स्थल पह पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान का भरोसा भी दिलाया।

बनेगा डाक बंगला

मण्डरायल कस्बे में डाक बंगले का निर्माण भी जल्दी कराया जाएगा। इसके लिए विधायक रमेश मीणा ने अपने कोष से शुरूआती तौर पर 40 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि वे डाक बंगले के लिए भूमि चिन्हित करके यह काम जल्दी शुरू कराएं। आगे फिर धनराशि की व्यवस्था की जाएगी।

Hindi News / Karauli / विधायक को बार-बार मंत्रीजी बोलते रहे एसडीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.