करौली

चिकित्सक को शिकायत करना पड़ गया महंगा, अब कर रहे हैं रात्रि को ड्यूटी पीएमओ

निकाल रहे चिकित्सक पर खुन्नस

करौलीJul 08, 2018 / 01:36 pm

Rajeev

चिकित्सक को शिकायत करना पड़ गया महंगा, अब कर रहे हैं रात्रि को ड्यूटी पीएमओ

 
करौली . सामान्य चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायत करना एक चिकित्सक को महंगा पड़ गया है। चिकित्सक का आरोप हैकि शिकायत करने के बाद पीएमओ उनकी लगातार नाइट ड्यूटी लगा रहे हैं। यहां तक कि उनके साप्ताहिक अवकाश के दौरान भी उनको रात्रि में ही ड्यूटी करनी पड़ रही है।
सामान्य चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक अमित सैनी का आरोप है कि अस्पताल में उनको दिए गए रेस्ट रूम में आराम करने की माकूल सुविधाएं नहीं हैं। इस रूप में अस्पताल प्रशासन ने कबाड़ भर रखा है। कूलर में पानी नहीं होने से परेशानी हो रही है। वहीं बाथरूम भी उपयोग के काबिल नहीं है। पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण चिकित्सक घर से पानी लाकर पीते हैं।
इस मामले की शिकायत डॉ. अमित सैनी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीराम मीना से की।सैनी का आरोप है कि शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय पीएमओ ने उल्टा उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है। सैनी का आरोप है कि पीएमओ दादागिरी करते हुए लगातार उनकी नाइट ड्यूटी लगा रहे हैं। उनके साप्ताहिक अवकाश में भी उनको नाइट ड्यूटी करनी पड़ रही है, जबकि अन्य चिकित्सकों की ड्यूटी रात्रि को नहीं लगाई जा रही है। इस संबंध में जानकारी के लिए पीएमओ को दो बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

यह बोले चिकित्सक
मेरे शिकायत करने पर पीएमओ खुन्नस निकाल रहे हैं। अन्य के साथ भी यही हाल है, लेकिन ज्यादातर लोग अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत नहीं कर रहे हैं। क्योंकि शिकायत पर स्टाफ को परेशान किया जाता है।
डॉ. अमित सैनी, चिकित्सक

Hindi News / Karauli / चिकित्सक को शिकायत करना पड़ गया महंगा, अब कर रहे हैं रात्रि को ड्यूटी पीएमओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.