करौली

Rajasthan Teacher Transfer: राजस्थान के शिक्षकों ने सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, सौंपा ज्ञापन

शिक्षा विभाग में स्थानांतरण पर रोक हटाने की मांग को लेकर को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा करौली की ओर से मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

करौलीJan 03, 2025 / 03:40 pm

Lokendra Sainger

File Photo

Rajasthan Transfer News: शिक्षा विभाग में स्थानांतरण पर रोक हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा करौली की ओर से मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिला प्रवक्ता राजेन्द्र दीवान ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में लंबे समय से स्थानांतरण की मांग को देखते हुए 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच स्थानांतरण पर लगी रोक हटाते हुए शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों में स्थानांतरण करने का निर्णय लिया है।
सरकार की इस भेदभाव पूर्ण नीति से शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया है। पूर्व में भी नई सरकार के गठन के बाद अन्य सभी विभागों में स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर दो बार स्थानांतरण किए गए, लेकिन उस समय भी शिक्षा विभाग की उपेक्षा की गई है। शिक्षा विभाग राज्य का सबसे बड़ा विभाग होते हुए भी लगातार शिक्षकों की अनदेखी की जा रही है।
प्रदेश सरकार के इस निर्णय से शिक्षा विभाग में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। जिला शाखा के पदाधिकारियों द्वारा जिला मुयालय पर ज्ञापन देकर सरकार से अविलंब शिक्षा विभाग में अधिकारियों से लेकर सभी संवर्गों के स्थानांतरण करने की मांग की गई है। संघ की ओर से बताया है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व तथा बाद में शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों में स्थानांतरण किए गए परन्तु शिक्षा विभाग में स्थानांतरण नहीं किए।
ज्ञापन में बताया है कि यदि सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो सरकार को शिक्षकों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान जिला महामंत्री गिरधारी लाल नामा, नरेन्द्र सिंह, समय सिंह, मुखराज मीना, बत्ती लाल, गणपत, कुष्णाकुमार शर्मा, राधे श्याम, गजानंद वर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 11 जनवरी तक अवकाश घोषित, अब बच्चों को सर्दी से मिलेगी राहत; आदेश जारी

Hindi News / Karauli / Rajasthan Teacher Transfer: राजस्थान के शिक्षकों ने सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.