मुख्य अतिथि बीना देवी सरपंच झाडिसा, धर्मे गुर्जर सरपंच पावटा सुखदेई मीना सरपंच खिरखिडी हुक्मी मीना पूर्व सरपंच खिरखिड़ी हरिसिंह गुर्जर झाडिसा सुशीला जैन उप सरपंच झाडिसा एवं रामकिशोर सैनी ग्यारसा सैनी रहिश खान, जीतू झाडिसा, भगवान सिंह मीणा, ध्यान सिंह, रामस्वरूप सैनी, रामसिंह सैनी, जगदीश मास्टर आदि मौजूद रहे।
श्रोता हुए मुग्ध
नादौती. समीपवर्ती कमालपुरा गांव में आयोजित दंगल में लोक सुड्डा गायकों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक प्रस्तुति देकर मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बद्री पटेल राजौली सभापति व खिलाड़ीराम मीना एक्सईएन सोप मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि मीना ने ऐसे आयोजनों को ग्रामीण संस्कृति की पहचान बताते हुए आयोजन समिति को आर्थिक सहयोग के रूप में ११ हजार रुपए प्रदान किए। दंगल में बड़ौदा, मणेमा, कांचरोदा, मंूडरी, कमालपुरा की सुड्डा गायन पार्टियों पार्टियों ने रूक्मणी हरण पर लगावे मेंहदी तेल हल्दिया दुल्हो बनकर जावे रे बोली भोजाई….। बालापन की उमर तेने खेलन में ही खोई रे, आई जवानी जब गिणयो न कोई देख अरे मेरे भाई रे..। देकर ध्यान सुनो सब ज्ञानी, राजा की यह अजब कहानी….। भाग्य और भक्ति पर प्रस्तुति दी। वीणा वाडी राखेगी दंगल में मान गवैया को ….। लक्ष्मण शक्ति पर शक्ति ने मन मतो उपायो, लक्ष्मण से बदलो अब तक नहीं आयो…. की मनोहारी प्रस्तुति दी।
नादौती. समीपवर्ती कमालपुरा गांव में आयोजित दंगल में लोक सुड्डा गायकों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक प्रस्तुति देकर मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बद्री पटेल राजौली सभापति व खिलाड़ीराम मीना एक्सईएन सोप मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि मीना ने ऐसे आयोजनों को ग्रामीण संस्कृति की पहचान बताते हुए आयोजन समिति को आर्थिक सहयोग के रूप में ११ हजार रुपए प्रदान किए। दंगल में बड़ौदा, मणेमा, कांचरोदा, मंूडरी, कमालपुरा की सुड्डा गायन पार्टियों पार्टियों ने रूक्मणी हरण पर लगावे मेंहदी तेल हल्दिया दुल्हो बनकर जावे रे बोली भोजाई….। बालापन की उमर तेने खेलन में ही खोई रे, आई जवानी जब गिणयो न कोई देख अरे मेरे भाई रे..। देकर ध्यान सुनो सब ज्ञानी, राजा की यह अजब कहानी….। भाग्य और भक्ति पर प्रस्तुति दी। वीणा वाडी राखेगी दंगल में मान गवैया को ….। लक्ष्मण शक्ति पर शक्ति ने मन मतो उपायो, लक्ष्मण से बदलो अब तक नहीं आयो…. की मनोहारी प्रस्तुति दी।
आयोजन समिति के पृथ्वीराज सरपंच, सूरज पटेल, जय ङ्क्षसह पटेल, समाजसेवी युवा नेता जय सिंह राजौली आदि पंच पटेलों ने अतिथियों सहित पृथ्वीराज पटेल रौंसी, पूर्व सरपंच सीताराम मीना, जसराम मोहनपुरा आदि स्वागत किया।
हरिकीर्तन आज
गांवडी मीना (पटोंदा) समीप के गांव आजाद नगर गांवड़ी मीना में रविवार को हरिकीर्तन दंगल होगा। इसमें विधायक राजकुमारी जाटव मुख्य अतिथि होंगी। यह जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच सतीश मीना ने दी। नादौती के समीपवर्ती गांव कमालपुरा गांव ने शनिवार को दंगल में सम्बोधित करते दिखे समाजसेवी के.आर. मीना सोप।
गांवडी मीना (पटोंदा) समीप के गांव आजाद नगर गांवड़ी मीना में रविवार को हरिकीर्तन दंगल होगा। इसमें विधायक राजकुमारी जाटव मुख्य अतिथि होंगी। यह जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच सतीश मीना ने दी। नादौती के समीपवर्ती गांव कमालपुरा गांव ने शनिवार को दंगल में सम्बोधित करते दिखे समाजसेवी के.आर. मीना सोप।