करौली

Rajasthan New Districts: राजस्थान के इस नए जिले को बचाने उतरे लोग, कल देंगे विशाल धरना

राजस्थान के इस नए जिले को यथावत रखने को लेकर आगामी 14 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

करौलीOct 13, 2024 / 11:00 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार के बनाए नए जिलों को लेकर रार बरकरार है। इसी कड़ी में नए जिले गंगापुर सिटी को यथावत रखने को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे धरने तथा आगामी 14 अक्टूबर को प्रस्तावित विशाल धरना प्रदर्शन को देखते हुए जनजागृति भी तेज हो गया है।
समिति अध्यक्ष व विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में संरक्षक हरगोविन्द कटारिया एवं सैकड़ों की संख्या में पंच-पटेल, युवा साथियों ने बिनेगा, छान, टोकसी, सेवा, श्यारौली, वजीरपुर, बडौली, मीना बडौदा, खेड़ला, कुंसाय, रायपुर, मैड़ी, फुलवाड़ा, खण्डीप, नवाजीपुरा, भालपुर, मोहचा, शिवाला, खेड़ली, बगलाई, पिलौदा, उदेई खुर्द, डिबस्या आदि गांवों में जाकर पीले चावल बांटे।
यह भी पढ़ें

Jaipur News: हर घर में लगेंगे ‘स्मार्ट मीटर’, जानें इसके फायदे

इस दौरान 14 अक्टूबर को जिला गंगापुर सिटी को स्थाई रूप देने, पुलिस अधीक्षक का पदस्थापन करने आदि मांगों को लेकर होने वाली विशाल आमसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल की कैबिनेट बैठक स्थगित, ये बड़ी वजह आई सामने

Hindi News / Karauli / Rajasthan New Districts: राजस्थान के इस नए जिले को बचाने उतरे लोग, कल देंगे विशाल धरना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.