नवनियुक्त विकास अधिकारी ऋषिराज मीना ने गत बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया। साथ विभिन्न योजनाओं में किए गए विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। विधायक मीना ने जनप्रतिनिधियों से आमजन की समस्याओं का निस्तारण गंभीरता के साथ कराने व अधिकारियों से किसी भी प्रकार का झूंठा वादा नहीं करने की बात कही। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा।
यह भी पढ़ें
‘समाज का इससे कोई ताल्लुक नहीं…’, Lawrence को लेकर दिए बयान से क्यों पलटे बिश्नोई समाज के अध्यक्ष?
वन विभाग पर परेशान करने का आरोप
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरमत व जंगल कटाई कार्य कराने की मांग उठाई। पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल मीना ने महरों का पुरा में अवैध नल कनेक्शन को काटने व जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग के अधिकारियों पर आमजन को परेशान करने का आरोप लगाया। बैठक में उपप्रधान केशुला मीना, कैलाश चंद मीना सरपंच, विद्युत निगम के सहायक अभियंता नमोनारायण मीना, जीतेश मीना पीएचईडी, बीसीएमओ डॉ. जगराम मीना, एसीबीओ मुकेश कुमार मीना, सीताराम सरपंच, रमेश चंद कोली सरपंच, डॉ. दशरथ सिंह पशुपालन विभाग, सहायक अभियंता अखलेश मीना, सरपंच राजेन्द्र सिंह राजावत शहर आदि मौजूद रहे।